साहिबगंजः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को साहिबगंज (CM Hemant Soren two-day visit to Sahibganj) आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. यहां से सीएम हेमंत कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे, साथ ही करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.
इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत ने सिमडेगा को 101.590 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात, 79 लोगों को सौंपा नियुक्ति पत्र
साहिबगंज में बरहेट प्रखंड के कुंवरपुर मैदान में सीएम के आगमन को लेकर हैलीपैड और मंच तैयार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री आवास के पास भी पंडाल तैयार हो गया है. तैयारी और सुरक्षा को लेकर डीसी रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसडीपीओ प्रदीप उरांव सहित तमाम अधिकारी लगातार चौकसी बरत रहे हैं.
जानकारी देते डीसी और एसपी सीएम का दो दिवसीय कार्यक्रम
25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) अपनी विधानसभा बरहेट में सरकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे. यहां वो करोड़ों रुपए की परिसंपत्ति का वितरण और कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद सीएम गोड्डा के बोवारीजोर मे कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर वापस अपने आवास सह कार्यालय पतना प्रखंड में आएंगे. यहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगें और रात्री विश्राम यहीं पर करेंगे.
26 अक्टूबर को सीएम साहिबगंज मुख्यालय जाएंगे, जहां जैप-9 में पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे. जैप-9 परिसर में होने वाले पासिंग आउट परेड में सभी प्रशिक्षु आरक्षी अपनी कंपनी कमांडर के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पासिंग आउट परेड की सलामी देंगे.
सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैप-9 के कमांडेंट के साथ परेड का निरीक्षण करेंगे. परेड का मार्च पास्ट, प्रशिक्षु आरक्षियों को कार्य और ईमानदारी की शपथ दिलाई जाएगी. इसके साथ ही आईजी और समादेष्टा मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट करेंगे. इसके बाद सीएम 5 प्रशिक्षु आरक्षी को प्रशस्ति पत्र देंगे. प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को मुख्यमंत्री पुरस्कृत करेंगे.