झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज के बरहेट से सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की, कहा- विपक्षियों को आगामी चुनाव में गठरी में बांध गुजरात भेजेंगे - झारखंड न्यूज

CM Hemant Soren launched schemes in Sahibganj. साहिबगंज के बरहेट से सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके अलावा उन्होंने 212 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

CM Hemant Soren started Sarkar Aapke Dwar program from Barhet in Sahibganj
साहिबगंज में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2023, 9:47 PM IST

साहिबगंज के बरहेट से सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की

साहिबगंज: जिला में बरहेट प्रखंड के गोपलाडीह फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसके अलावा साहिबगंज के बरहेट में सीएम हेमंत सोरेन ने जिलावासियों को 891 योजनाओं की सौगात भी दी.

बरहटे की धरती से 212 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यासः साहिबगंज में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर 212 करोड़ 91 लाख 39 हजार 600 रुपए की रुपए की 891 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें 62 करोड़ 97 लाख रुपए की 746 योजनाओं का उद्घाटन और 149 करोड़ 94 लाख 39 हजार 600 रुपए की 145 योजनाओं की आधारशिला रखी गई. वहीं, 3 लाख 97 हजार 330 लाभुकों के बीच 2 अरब 98 करोड़ 27 लाख 18 हजार 121 रुपए की परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम ईडी, सीबीआई के नाम पर डरने वाले नहीं हैं, यह सरकार लड़ने वाली है. आपका अधिकार आपका हक की गटरी बांधकर हम हमेशा कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि अगली बार इनको गठरी में बांधकर हम गुजरात भेजने का काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए लोबिन हेंब्रम का बगैर नाम लिए हुए कहा कि कुछ लोग शिबू सोरेन बनाने निकले थे पर मैदान में 14 वर्ष बीत जाने पर भी शिबू सोरेन नहीं बन सके और छूप-छूपकर वार कर रहे हैं, वार करना है तो सामने से आकर करो, ऐसे लोगों से हमें सावधान रहना है.

किस योजना के कितने लाभुकों को मिला लाभः इस अवसर पर महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं से लाभुकों को जोड़ा गया है. उनमें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 1152, पीएम आवास योजना के 6812, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के 2034, साइकिल वितरण योजना के 6978, विभिन्न पेंशन योजना के 137293, प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना के 115962, केसीसी के 1692 और सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के 27976 लाभुक हैं. इसके अलावा अबुआ आवास योजना, अबुआ वीर दिशोम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना तथा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत कई और योजनाओं से लाभुकों को जोड़ा गया है.

इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद विजय हांसदा, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद दादेल और साहिबगंज जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण की शुरुआत, सीएम हेमंत सोरेन कार्यक्रम में मौजूद

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में सीएम हेमंत ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, संगठन को मजबूत करने का दिया मंत्र

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में सीएम हेमंत सोरेन के दौरे की तैयारी, तीन सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन व परिसंपत्तियों का होगा वितरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details