झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज को सौगातः सीएम ने तीन योजनाओं का ऑनलाइन किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज को तीन योजनाओं की सौगात दी है. रांची से ऑनलाइन इन तीनों योजनाओं का उद्घाटन किया गया. इसको लेकर जिलावासियों में खुशी है.

CM Hemant Soren inaugurated three schemes online for Sahibganj
उद्घाटन

By

Published : May 14, 2021, 8:16 PM IST

साहिबगंजः सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन तीन योजनाओं का उद्घाटन किया. जिसमें आक्सीजन प्लांट और मेनिफोल्ड के साथ-साथ दो कार्डियक एंबुलेंस की भी शुरुआत की. इन तीन बड़ी योजनाओं से साहिबगंज वासियों को इस संकट की घड़ी में काफी लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- LIVE: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज जिले में 3 योजनाओं का कर रहे ऑनलाइन उद्घाटन

इस कोरोना महामारी में कोविड मरीज को ऑक्सीजन की कमी ना हो. इसके लिए साहिबगंज जिला सदर अस्पताल और राजमहल अनुमंडल अस्पताल में कोविड मरीज के 50 बेड तक पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन पहुचाने के लिए आक्सीजन प्लांट और मेनिफोल्ड का उद्घाटन किया गया. साथ में दो कार्डियक एंबुलेंस की भी शुरुआत की गई. इस तीन बड़ी योजनाओं से साहिबगंज वासियों को इस संकट की घड़ी में काफी लाभ मिलेगा.

इस मौके पर उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि जिला में अभी तक कोविड मरीज को ऑक्सीजन की कमी नहीं हुई थी. फिर भी भविष्य में ऑक्सीजन की किल्लत ना हो इसके लिए हैदराबाद की टीम ने साहिबगंज सदर अस्पताल और अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया है. जिसका विधिवत रूप से मुख्यमंत्री की ओर से उद्घाटन किया गया. इस ऑक्सीजन प्लांट से 50 मरीज तक पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई मिलेगा.

अगर किसी प्रकार की समस्या खड़ी होती है तो मैनीफोल्ड की व्यवस्था की गई है, जिससे सिलेंडर में भी ऑक्सीजन भरकर स्थिति को संभाला जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से दो कार्डियक एंबुलेंस का भी शुभारंभ किया. इस एंबुलेंस में एक मरीज को दी जाने वाली तमाम सुविधा उपलब्ध हैं. डीसी ने कहा कि इस कार्डियक एंबुलेंस से सीरियस पेशेंट को बंगाल, रांची, धनबाद इलाज के लिए भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details