साहिबगंज:थाना प्रभारी रूपा तिर्की (Rupa Tirkey) मौत मामले में सीबीआई की टीम दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंची थी. जहां टीम ने रूपा तिर्की के परिजनों से पूछताछ की. जिसके बाद टीम साहिबगंज पहुंची और मिर्जाचौकी थाना में पदस्थापित पुअनि सुमित्रा कश्यप से लगभग एक घंटे तक पूछताछ की. सुमित्रा कश्यप रूपा तिर्की की बैचमेट हैं.
इसे भी पढे़ं: रूपा तिर्की केसः रिश्तेदार के घर से खाली हाथ लौटी सीबीआई और एसआईटी की टीम
रूपा तिर्की की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम एक-एक कड़ी को जोड़ते हुए अपने मिशन की तरफ बढ़ रही है. इस मामले में अभी तक कई पुलिसकर्मी और रूपा तिर्की के सहयोगियों से पूछताछ की गई है. सोमवार को सीबीआई की टीम ने मिर्जाचौकी थाना में पदस्थापित पुअनि सुमित्रा कश्यप से पूछताछ की. सीबीआई डीएसपी पी गैरोला के अनुसार रूपा तिर्की केस की गुत्थी को सुलझाने में लगभग 6 महीना लग सकता है.
सीबीआई के बड़े अधिकारी भी जांच के लिए पहुंच सकते हैं साहिबगंज