झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम फिर पहुंची साहिबगंज, कोर्ट के रिकॉर्ड रूम पहुंच जरूरी दस्तावेज खंगाला - कोर्ट में कागजी प्रक्रिया

CBI team again reaches Sahibganj. अवैध खनन मामले की जांच के लिए एक बार फिर सीबीआई की टीम ने साहिबगंज में दस्तक दी है. इस दौरान सीबीआई की टीम ने एडीजे कोर्ट के रिकॉर्ड रूम में पहुंचकर जरूरी कागजात इकट्ठा किए.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-November-2023/jh-sah-02-cbi-jh10026_24112023205904_2411f_1700839744_1005.jpg
CBI Team Again Reaches Sahibganj

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2023, 11:07 PM IST

साहिबगंज : एक हजार करोड़ के अवैध खनन मामले की जांच करने शुक्रवार को रांची से सीबीआई की चार सदस्य टीम वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन के साहिबगंज पहुंची. स्टेशन से टीम सरकारी वाहन से सर्किट हाउस पहुंची. सीबीआई की टीम में डीएसपी कृष्णकांत सिंह, सीनियर पीपी प्रियांशु सिंह के साथ दो और पदाधिकारी शामिल हैं. वहीं सीबीआई की टीम की सुरक्षा के लिए एएसआई सीताराम सिंह के साथ तीन अतिरिक्त पुलिस बल शामिल हैं. सीबीआई की टीम साहिबगंज पहुंचने के बाद सर्वप्रथम जरूरी दस्तावेज इकट्ठा करने के लिए एडीजे कोर्ट के रिकॉर्ड रूम पहुंची.

शुक्रवार को शाम तक कोर्ट का चक्कर लगाती रही सीबीआईः सीबीआई की टीम शुक्रवार को दिनभर कोर्ट में कागजी प्रक्रिया में जुटी रही. बताया जा रहा है कि हजार करोड़ के अवैध खनन मामले की जांच में ईडी के गवाह विजय हांसदा के मुकरने और नींबू पहाड़ में अवैध खनन को लेकर हाईकोर्ट ने जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा है.

24 अगस्त को भी सीबीआई की टीम जांच के लिए पहुंची थी साहिबगंजः ज्ञात हो कि 24 अगस्त 2023 को सीबीआई की टीम साहिबगंज पहुंची थी. जिसमें ईडी के गवाह नींबू पहाड़ भवानी चौकी के प्रधान विजय हांसदा, विजय हांसदा के वकील, भवानी चौकी के दर्जनों ग्रामीण समेत अशोक यादव, पवित्र यादव, संजय यादव काला, संजय यादव गोरा सहित अन्य लोगों से पूछताछ की थी. अगस्त में सीबीआई टीम ने तीन टुकड़ियों में बंटकर डीसी-एसपी से मुलाकात कर अहम जानकारी इकट्ठा की थी. फिर टीम ने खनन कार्यालय पहुंचकर खनन पदाधिकारी विभूति कुमार से मिलकर कई हम जानकारी प्राप्त की थी. फिर सीबीआई की टीम ने नगर थाना स्थित आहतू थाना पहुंचकर एसटी-एससी थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह और सोनी खालको से पूछताछ करते हुए कई अहम जानकारी प्राप्त की.

कई लोगों से अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने की थी पूछताछःफिर सीबीआई की टीम ने सुवेश मंडल, ईडी के गवाह विजय हांसदा, विजय हांसदा के अधिवक्ता अभ्युदय झा, महिंद्रा फाइनेंस के लाल बाबू, एसबीआई ब्रांच के दो कर्मचारी, गोरा संजय यादव, काला संजय यादव और अशोक यादव को बुलाकर दिनभर पूछताछ की थी. फिर सीबीआई की टीम ने मांझी कला भवानी चौकी के लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों से ईडी के गवाह विजय हांसदा के बारे में जानकारी लेते हुए पूछताछ की थी.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज अवैध खनन केस में सीबीआई की एंट्री, पंकज मिश्रा समेत आठ बनाए गए आरोपी

ये भी पढ़ें-सीबीआई की टीम पहुंची साहिबगंज, करेगी निंबू पहाड़ पर तफ्तीश, करोड़ों के घोटाले की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details