झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand News: साहिबगंज नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में सीबीआई की जांच का दायरा बैंक तक पहुंचा, सीबीआई ने आरोपियों का बैंक डिटेल खंगाला - पत्थर माफियों द्वारा अवैध खनन

साहिबगंड नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले सीबीआई की जांच का दायरा बढ़ गया है. अवैध खनन केस से जुड़े मामले में सीबीआई अब बैंक के माध्यम से पैसे के लेनदेन का डिटेल खंगाल रही है. साथ ही आधा दर्जन लोगों से दो बार पूछताछ कर चुकी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-August-2023/jh-sah-03-cbi-jh10026_28082023200437_2808f_1693233277_871.jpg
CBI Investigates Bank Details Of Accused

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2023, 10:05 PM IST

साहिबगंज: जिले के नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में सीबीआई की जांच सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रही. सोमवार को भी सीबीआई ने केस से जुड़े लोगों से पूछताछ की और जांच का दायरा बढ़ाते हुए महादेवगंज स्थित ग्रामीण बैंक पहुंच गई. सीबीआई की टीम महादेवगंज स्थित ग्रामीण बैंक में करीब डेढ़ घंटे तक रूकी और जांच-पड़ताल की.

ये भी पढ़ें-Illegal Mining Case In Sahibganj:विजय हांसदा और ईडी के गवाह अशोक यादव को आमने-सामने बैठाकर सीबीआई ने की पूछताछ, ग्रामीणों से भी ली जानकारी

विजय हांसदा की कुंडली खंगाल रही सीबीआईःसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई बैंक से कुछ डाक्यूमेंट्स लेकर पहुंची है और उसकी जांच कर रही है. दरअसल, सीबीआई केसकर्ता विजय हांसदा की पूरी कुंडली खंगाल रही है. हालांकि बैंक में किस व्यक्ति का खाता का डिटेल निकालने सीबीआई गई थी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है. मामले में अभी तक सीबीआई ने आधा दर्जन से अधिक लोगों से दुबारा पूछताछ कर चुकी है. हर पूछताछ विजय हांसदा के समक्ष हो रही है.सीबीआई को नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले में एक माह के अंदर हाईकोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है.


अब तक आधा दर्जन लोगों से सीबीआई कर चुकी है पूछताछःसीबीआई अभी तक विजय हांसदा, पवित्र यादव, सकरीगली के दो संजय यादव नाम के शख्स, सुबेश मंडल, विजय हांसदा के वकील से पूछताछ कर चुकी है. साथ ही जरूरी कागजात डीएमओ से मांगा गया है. साथ ही सीबीआई सीजेएम कोर्ट साहिबगंज से जरूरी केस से जुड़े कागजात लेने का प्रयास कर रही है. वहीं एसटी-एसी थाना पहुंचकर भी संबंधित केस की जानकारी ली गई है. एसटी-एसी थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह से सीबीआई ने जरूरी कागजात मांगे थे, जो उपलब्ध करा दिया गया है.


विजय हांसदा ने दिसंबर 2022 में कराया था मामला दर्जः गौरतलब है कि विजय हांसदा के बयान पर एससी-एसटी थाने में एक दिसंबर 2022 को यह मामला दर्ज हुआ था. इसमें मुख्यमंत्री सह विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, पत्थर व्यवसाई विष्णु यादव और पवित्र कुमार यादव, जहाज संचालक दाहू यादव उर्फ राजेश यादव, लकड़ाकोल निवासी संजय कुमार यादव, रामपुर करारा निवासी बच्चू यादव और संजय यादव, मंगलहाट निवासी सुमेश मंडल को आरोपित बनाया गया था.

जून 2022 में एडीजी वन की अदालत में शिकायतवाद दर्ज हुआ थाः बताते चलें कि 30 जून 2022 को विजय हांसदा ने एडीजे वन की अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराया था. जिसपर कोर्ट ने मामला दर्ज करने के लिए थाना को भेज दिया था, लेकिन लंबे समय तक मामला दर्ज नहीं हुआ था. मामला चर्चा में आने के बाद एक दिसंबर 2022 को एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इससे पूर्व विजय हांसदा ने मई में ऑनलाइन शिकायत भी की थी.

ये भी पढ़ें-सीबीआई ने पहले दिन उपायुक्त, एसपी कार्यालय और एसटीएससी थाना में जाकर की पूछताछ, अवैध खनन घोटाला की कर रही जांच

शिकायतवाद में क्या कहा था विजय हांसदा नेःशिकायतवाद में विजय हांसदा ने कहा था कि उसके गांव के बगल में स्थित झगड़ू चौकी के नजदीक नींबू पहाड़ है. विगत दो-ढाई साल से नींबू पहाड़ पर पत्थर माफियों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है. वहां अवैध विस्फोटक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इस कारण वहां प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है और लोगों का गांव में रहना मुश्किल हो गया है. इसकी शिकायत लेकर वे लोग दो मई 2022 को नींबू पहाड़ गए थे. जहां आरोपियों ने उनलोगों के साथ गाली-गलौज की थी और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया था. विरोध करने पर बंदूक के बट से मारपीट की थी. इसके बाद जान बचाकर वे लोग किसी तरह वहां से भागे थे. इस क्रम में आरोपियों ने उनपर फायरिंग भी की थी. इधर साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी ने जब मुख्यमंत्री सह विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को जेल भेजा. इसके कुछ दिनों के बाद साहिबगंज पुलिस ने आर्म एक्ट में ग्राम प्रधान विजय हांसदा को जेल भेज दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details