साहिबगंजः रूपा तिर्की केस को लेकर सीबीआई ने अभी तक मामले से जुड़े एक दर्जन लोगों से पूछताछ कर चुकी है. जिसमें रूपा तिर्की की बैचमेट, सिपाही और रांची में रह रहे परिजन शामिल हैं. सीबीआई की टीम ने पटना में प्रोग्रेस रिपोर्ट जमा करने और सीनियर ऑफिसर से चर्चा करने के बाद साहिबगंज लौटी है. अब रूपा तिर्की जिस जमीन विवाद केस (कांड संख्या 05/21) को देख रही थी उस मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ हो रही है.
इसे भी पढ़ें- रूपा तिर्की केस: सुराग की तलाश में सीबीआई, रूम पार्टनर मनीषा से सीबीआई ने की 5 घंटे लंबी पूछताछ
रूपा तिर्की का महिला थाना प्रभारी बनने के बाद कौन-कौन केस देख रही थी, किस केस में विवाद था. इसको लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने भी थाना में केस पर चर्चा कर सीबीआई को नोटिस किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपा के परिजन भी जमीनी विवाद केस में समझौता करने को लेकर दबाब बनाए जाने का मामला उठाया था. जिसमें मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि सहित कई और लोगों का नाम ले लिया गया था.
रूपा तिर्की की मां और रूपा तिर्की जिस केस को देख रही थी, इसको झारखंड हाई कोर्ट के महाधिवक्ता राजीव कुमार ने भी इसे जमीनी विवाद से जुड़ी हत्या या आत्महत्या पर सवाल किया और आरोप लगाया था. उनकी दलील थी कि बार-बार रूपा को इस केस में समझौता करने का दबाब बनाया जा रहा था.
रूपा तिर्की महिला थाना प्रभारी बनने के बाद 11 केस देख रही थी. जिसमें 5 केस हाई प्रोफाइल था. जमीन विवाद से जुड़ी केस कांड संख्या 05/21 के अभियुक्त, चौक बाजार स्थित स्टाइल कपड़ा दुकान मालिक प्रदीप शर्मा के बड़े बेटे सिद्धार्थ शर्मा से सीबीआई ने घंटों पूछताछ की. इसके अलावा सीबीआई की टीम ने इसी जमीन विवाद के आईओ यानी पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार से भी पूछताछ की.