साहिबगंज: मालवाहक जहाज पलटा, 9 हाइवा ट्रक गंगा में समाए - गंगा नदी में मालवाहक जहाज पलटा
21:11 November 23
गंगा नदी में मालवाहक जहाज पलटा
साहिबगंज: मानिकचक घाट पर बड़ी घटना घटी है. मालवाहक जहाज पलट गया, जिससे 9 हाइवा ट्रक गंगा में समा गए. इस घटना में जहाज पर सवार 5 लोग तैरकर बाहर आ गए जबकि कई लोगों की खोजबीन की जा रही है.
फेरी सेवा घाट राजमहल और मानिकचक (प० बंगाल-मालदा जिला) के बीच बहुत बड़ी घटना घटी है. शाम को 6:30 बजे राजमहल घाट से मालवाहक जहाज पर सवार कुल 10 हाइवा ट्रक लोड होकर मानिकचक घाट के लिए रवाना हुई. लगभग 8 बजे मानिकचक घाट पर जहाज पहुंची और अनलोड होने के दौरान एक वाहन सुरक्षित उतर गई, लेकिन जहाज डगमगाने की स्थिति में 9 हाइवा गंगा नदी में गिरकर समा गया.
हाइवा में सवार ड्राइवर और खलासी के भी गंगा में डूबने आशंका जताई जा रही है, जिसमें 5 से 6 लोगों को बचाया गया है, बाकी की खोजबीन जारी है. मालवाहक जहाज बैलेंस बनने से नहीं डूबी है और राजमहल घाट पर वापस लौट चुकी है. मालदा के डीएम और एसपी के साथ-साथ राजमहल थाना और मालदा जिला का थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.