झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बच्चों से जुड़े मामूली विवाद ने पकड़ा तूल, दो भाइयों ने मिलकर भाभी को उतारा मौत के घाट - साहिबगंज पोस्टमॉर्टम

साहिबगंज में दो सगे भाइयों ने अपनी ही भाभी की हत्या(Murder) कर दी. मामला बच्चों को लेकर आपसी झगड़े से जुड़ा है.

brothers killed sister in law in sahibganj
साहिबगंज: दो भाइयों ने मिलकर उतारा भाभी को मौत के घाट, बच्चों से जुड़े मामूली विवाद ने पकड़ा तूल

By

Published : Jul 20, 2021, 8:39 PM IST

साहिबगंज:नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलीपाड़ा मोहल्ले में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. हालांकि अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. हत्यारे दो सगे भाई हैं. हत्या की वारदात बच्चों के विवाद को लेकर की गई. बच्चों के आपसी झगड़े इतने बढ़ गए कि बात हत्या तक पहुंच गई. दो सगे भाइयों ने महिला के सिर पर कपड़ा साफ करने वाला डंडा (मुंगरी) मार दिया. जिससे महिला के सिर से खून बहने लगा और वो बेहोश होकर जमीन पर गिर गई. परिजन आनन-फानन में महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें-दुमका में छात्रा हत्याकांडः आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सहेली को कर रही थी ब्लैकमेल, दोस्त ने ब्वॉयफ्रेड के साथ मिलकर की हत्या


मौके पर पहुंची पुलिस

घटनास्थल पर नगर थाना पुलिस भी पहुंची और वारदात की तफ्तीश में जुट गई. महिला के पति ने बताया कि बच्चों को लेकर मामूली विवाद हुआ था. सुबह झगड़ा हुआ था और मोहल्लेवालों ने सुलझा दिया था. लेकिन शाम को छोटे भाई ने बुलाया और झगड़ा करने लगा. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने कपड़ा साफ करने वाले डंडे से महिला के सिर पर जोर से मार दिया, जिससे उसका सिर फट गया.

इसे भी पढ़ें-Honor Killing: प. बंगाल की लड़की की गोड्डा में हत्या, प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी थी


एसआई ने दी जानकारी

नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट चुकी है. नगर थाना के एसआई ने बताया कि मृतका के पति का बयान दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं. कल दोनों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पोस्टमॉर्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details