झारखंड

jharkhand

28 दिसंबर 2019 से लापता चिंटू का मिला शव, मौत की खबर से सन्न रह गया पूरा गांव

By

Published : Jan 14, 2020, 11:40 PM IST

साहिबगंज के बोरियो थाना अंतर्गत कैरासोल पहाड़ से लापता चिंटू कुमार का मिला शव. शव मिलने की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Sahibganj police, crime in Sahibganj, child killed in Sahibganj, साहिबगंज पुलिस, साहिबगंज में अपराध, बच्चे की हत्या
चिंटू कुमार (फाइल फोटो)

साहिबगंज: राजमहल थाना अंतर्गत सरकंडा गांव में मातम तब छा गया जब परिजन को अपने बेटे का शव मिलने की खबर मिली. राजमहल थाना अंतर्गत सरकंडा गांव के रहने वाले बीटन मंडल ने अपने 11 वर्षीय बेटे चिंटू कुमार मंडल की गुमशुदगी की सूचना राजमहल थाना में 28 दिसंबर को दर्ज कराई थी. आखिरकार बोरियो थाना अंतर्गत कैरासोल पहाड़ पर चिंटू कुमार का शव मिला.

देखें पूरी खबर

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से ये दुखद घटना घटी है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि किसी ने फिरौती की माांग नहीं की, न ही किसी से कोई दुश्मनी है.

ये भी पढ़ें-बस ने दूसरी बस को मारी भीषण टक्कर, 24 से ज्यादा यात्री जख्मी

पुलिस जांच में जुटी
वहीं, बोरियो थाना के एएसआई एके सिंह ने बताया कि कैरासोल पहाड़ पर चिंटू कुमार का शव मिला है. बॉडी देखने से ऐसा मालूम होता है कि 5- 6 दिन पहले उसकी हत्या की गई होगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details