साहिबगंज: बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम एक बार फिर अपनी सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. बोरियो प्रखंड के कैरासोल( पीर दरगाह) सिंहली, सिमलजोरी, तेतरिया, जबरदाहा मौजा में करीब 300 एकड़ जमीन पर हवाई पट्टी बनाने का प्रस्ताव है. इस हवाई पट्टी का बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने विरोध जताया है. गुरुवार को विधायक के नेतृत्व में हजारों आदिवासी महिला पुरुष के साथ पारंपरिक हथियार से लैस होकर सामाहरणाल का घेराव किया. जुलूस साक्षरता चौक से शुरू होकर समाहरणालय तक पहुंचा. पास में सड़क किनारे रैली को लोबिन हेंब्रम ने संबोधित किया.
'सरकार आदिवासी, मंत्री आदिवासी फिर भी आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही' लोबिन हेंब्रम ने फिर किया हेमंत पर हमला
बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने एक बार फिर से हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा जान दे देंगे लेकिन एयरपोर्ट के लिए जमीन नहीं देंगे.
यहां झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि सरकारी हमारी है. जेएमएम पार्टी जल जंगल जमीन के लिए पार्टी है. आदिवासियों का घर उजाड़ कर सरकार कैसे चैन से रह सकती है? हवाई अड्डा बनने से हजारों लोग बेघर हो जाएंगे. वायु प्रदूषण का डर बना रहेगा. हजारों पेड़ कट जाएंगे. लोग वर्षों से बने पुश्तैनी जमीन से बेदखल हो जाएंगे. आदिवासियों की संस्कृति और अस्तित्व का खतरा बना रहेगा.
लोबिन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हवाई अड्डा बनने से लोग भूखे मरने लगेंगे. हवाई अड्डा के आदेश को सरकार को रद्द करना होगा, वरना आंदोलन तेज किया जाएगा. सरकार एसपीटी एक्ट उल्लंघन कर रही है. सरकार हम लोगों से बिना पूछे जमीन को हवाई अड्डा के लिए दे रही है. पार्टी का एक शिष्टमंडल उपायुक्त राम निवास यादव को महामहिम राज्यपाल को देने के लिए आवेदन सौंपा है. जिसमें तत्काल हवाई अड्डा के आदेश को रद्द किया जाए, वरना आगे रणनीति बनाई जाएगी. इस दौरान लोबिन हेंब्रम अपनी ही सरकार पर जमकर बरसे. गौरतलब है कि बोरियो विधायक लगातार हेमंत सरकार पर हमलावर हैं.