साहिबगंज: जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बिहार और बंगाल के बॉर्डर को सील किया जा रहा है. इसके लिए बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इसी कड़ी में आज साहिबगंज और बिहार के भागलपुर जिला का बॉर्डर मिर्जाचौकी को भी सील किया गया है. पुलिस कप्तान और सदर एसडीओ ने दौरा कर निरीक्षण किया और मिर्जाचौकी थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
साहिबगंजः लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने प्रशासन सख्त, बिहार-बंगाल बॉर्डर सील - देश में लॉकडाउन
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बिहार और बंगाल के बॉर्डर को सील किया जा रहा है. पूरी तरह से जांच पड़ताल कर ही प्रवेश दिया जाएगा.
लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए बॉर्डर को किया गया सील
मिर्जाचौकी थाना प्रभारी ने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए बॉर्डर सील किया गया है, क्योंकि लगातार शिकायत मिल रही है कि बिहार सहित अन्य राज्यों से पलायन कर मजदूर सड़क मार्ग से होते हुए साहिबगंज से होकर अन्य जिलों में पहुंच रहे हैं.
इसी को लेकर आज बॉर्डर को सील कर विशेष सुरक्षा बल तैनात किया गया है. अब कोई भी व्यक्ति को बॉर्डर पार करने से पहले पूरी तरह से जांच पड़ताल कर ही प्रवेश दिया जाएगा.