झारखंड

jharkhand

By

Published : Aug 9, 2021, 2:08 PM IST

ETV Bharat / state

रिटायर्ड पारा टीचर के घर पर बम से हमला, पुलिस को आपसी रंजिश का शक

साहिबगंज में रविवार (8 अगस्त 2021) देर रात एक रिटायर्ड पारा टीचर के घर पर अपराधियों के बमबाजी की. जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आपसी रंजिश में हमले का शक जताया जा रहा है.

Bomb attack on retired para teacher house
सेवानिवृत पारा टीचर के घर पर हमला

साहिबगंज:जिले के बरहरवा थाना क्षेत्र के बरारी पंचायत में रविवार (8 अगस्त 2021) को रिटायर्ड पारा टीचर के घर पर हुए बम से हमले के बाद दहशत है. पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर हमले की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें-डॉक्टर के बेटे पर जानलेवा हमला, थाना में छिपकर बचाई जान

5-6 से अपराधियों ने किया हमला

रिटायर्ड पारा टीचर सुरेंद्र मंडल के घर पर हमले की यह घटना देर रात एक बजे की बताई जा रही है. करीब 5 से 6 अपराधी 14 फीट चहारदीवारी के ऊपर रस्सी के सहारे चढ़कर घर के अंदर दाखिल हुए. जबकि तीन से चार अपराधी घर के बाहर ही निगरानी रख रहे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक अपराधियों के घर में घुसते वक्त सुरेंद्र मंडल और उसके दो बेटों के शोर मचाने के बाद घर पर बम फेंक दिया. बम हमले में सुरेंद्र मंडल का बेटा प्रकाश मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया है. जबकि दूसरा बेटा राजेश मंडल मामूली रूप से घायल हुआ है.

देखें वीडियो

पुरानी रंजिश में हमले का शक

बम से हमले के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आपसी रंजिश को लेकर हमले का शक जताया है. पुलिस के मुताबिक घर के किसी भी सामान को अपराधी अपने साथ नहीं ले गए हैं. जिससे ये पता चलता है कि अपराधी लूटपाट के इरादे से नहीं आए थे. बरहड़वा एसडीपीओ पीके मिश्रा ने जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.

किसी से नहीं है दुश्मनी

सुरेंद्र मंडल की पत्नी के मुताबिक उनके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. उन्होंने पुलिस से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details