साहिबगंजः शहर के पटेल चौक पर बीजेपी के दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों में जमकर जुतम-पैजार हुआ. खूब मारपीट हुई. दोनों ने एक दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दी. पूरी मारपीट की वजह थी शिलापट्ट पर नाम नहीं होना.
मामला यह है कि सीवरेज वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम के उद्धघाटन के दौरान शिलापट्ट पर राजमहल विधायक अनंत ओझा का नाम था. लेकिन बोरियो विधायक सह पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी का नाम नहीं लिखा हुआ था.