पलामू: नागरिक संसोधन कानून को लेकर भाजपा घर-घर जाएगी. इस अभियान में सांसद और विधायक भी लगेंगे. इस अभियान को लेकर गुरुवार को पलामू भाजपा ने एक पोस्टर जारी किया. नागरिक संसोधन कानून के बारे में पलामू के सभी 1800 गांव में भाजपा की कमिटी बैठक करेगी. पलामू से भाजपा के सांसद है जबकि चार विधायक है, सांसद और विधायक गांवो में कैंप करेंगे.
पलामू: CAA को लेकर भाजपा घर-घर जाएगी, सांसद और विधायक लेंगे हिस्सा - सीएए
पलामू में सीएए को लेकर भाजपा घर-घर जाएगी का अभियान शुर किया गया है. इस अभियान में सांसद और विधायक भी हिस्सा लेंगे. वहीं, जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि घर-घर जाकर लोगों को इस कानून के बारे में जानकारी देगी.
पोस्टर लिए लोग
ये भी देखें-निर्भया गैंगरेप मामले में चारों आरोपियों को फांसी की सजा पर बोले छात्र
भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि CAA को लेकर कुछ असामाजिक तत्व अफवाह फैला रहे है. उन्होंने कहा कि भाजपा कमिटी एक-एक घर तक जाएगी और कानून के बारे में जानकारी देगी. इसके लिए पर्चा तैयार किया गया है.