साहिबगंज:आज (12 मार्च) साहिबगंज स्टेशन परिसर में बीजेपी का महाधरना होने जा रहा है. इस धरने को लेकर पिछले कई दिनों से जिला और राज्य स्तर पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की तैयारी चल रही थी. राज्य में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं समेत कई अन्य मुद्दों को इस धरना में उठाया जाएगा. इसमें पुलिस हिरासत में भाजपा कार्यकर्ता देबू तूरी की मौत को लेकर बीजेपी का आक्रोश देखा जाएगा. हालांकि इस महाधरना को लेकर पुलिस महकमा हरकत में आ चुकी है. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें:हिरासत में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर तमतमाए बाबूलाल मरांडी, कहा- नहीं हुई कार्रवाई तो समझेंगे SP भी हैं शामिल
इस महाधरने के लिए आज अहले सुबह रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस से बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेता साहिबगंज पहुंचे. जिसमें मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, पूर्व मंत्री अमर कुमार बावरी, लुईस मरांडी, राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा, गोड्डा विधायक अमित मंडल, महागामा के पूर्व विधायक अशोक कुमार सहित कई प्रदेश स्तरीय नेता शामिल हैं.
दरअसल बीते दिनों पुलिस हिरासत में भाजपा कार्यकर्ता देबू तुरी की मौत हो गई थी. जिसे लेकर बीजेपी आक्रोशित है और लगातार हेमंत सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रही है. देबू तुरी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे. भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि देबू तुरी की मौत सोची समझी साजिश है. उसे मारने के लिए थाने में रखा गया था. उन्होंने यह भी कहा है कि देबू तुरी की मौत के दिन थाना में ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.