साहिबगंजः झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बाबत सभी पार्टियां अब अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर रही है. इधर, बीजेपी के शीर्ष नेता झारखंड के सभी विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-1996 से लगातार रांची विधानसभा सीट पर सीपी सिंह का रहा है कब्जा, कहा- एक बार फिर विकास का करेंगे काम
राजमहल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने दोबारा सिटिंग विधायक अनंत ओझा पर विश्वास किया है. बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार अनंत ओझा पर दांव खेला था. वहीं, जेएमएम ने एम टी राजा पर दांव खेला था. इन दोनों पार्टी में कांटे की टक्कर थी. अंत में बीजेपी ने 702 वोट से जीत हासिल कर लिया था.
वहीं, विधायक अनंत ओझा ने कहा कि जनता ने पिछले चुनाव में भरोसा कर जीत हासिल कराई थी. उन्होंने कहा कि अभी क्षेत्र में बहुत सारा ऐसा काम है जो करना बाकी है. विधायक ने कहा कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बहुत सारी ऐसी मूलभूत समस्याएं है जिनपर काम करना शेष है. उन्होंने कहा कि अगर जनता दोबारा मौका देती है तो उन सारे अधूरे काम को पूरा किया जाएगा. अब देखना होगा कि जनता विधायक को फिर से अपना प्रतिनिधि चुनती है या नहीं.