झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक अनंत ओझा को बीजेपी ने चुना अपना प्रत्याशी, राजमहल विधानसभा सीट से दोबारा लड़ेंगे चुनाव - jharkhand assembly election 2019

राजमहल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने विधायक अनंत ओझा पर दोबारा विश्वास जताते हुए एक बार फिर अपना प्रत्याशी चुन लिया है. इससे पहले विधायक ने 2014 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.

विधायक अनंत ओझा

By

Published : Nov 11, 2019, 3:04 AM IST

साहिबगंजः झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बाबत सभी पार्टियां अब अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर रही है. इधर, बीजेपी के शीर्ष नेता झारखंड के सभी विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर चुके हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-1996 से लगातार रांची विधानसभा सीट पर सीपी सिंह का रहा है कब्जा, कहा- एक बार फिर विकास का करेंगे काम

राजमहल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने दोबारा सिटिंग विधायक अनंत ओझा पर विश्वास किया है. बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार अनंत ओझा पर दांव खेला था. वहीं, जेएमएम ने एम टी राजा पर दांव खेला था. इन दोनों पार्टी में कांटे की टक्कर थी. अंत में बीजेपी ने 702 वोट से जीत हासिल कर लिया था.

वहीं, विधायक अनंत ओझा ने कहा कि जनता ने पिछले चुनाव में भरोसा कर जीत हासिल कराई थी. उन्होंने कहा कि अभी क्षेत्र में बहुत सारा ऐसा काम है जो करना बाकी है. विधायक ने कहा कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बहुत सारी ऐसी मूलभूत समस्याएं है जिनपर काम करना शेष है. उन्होंने कहा कि अगर जनता दोबारा मौका देती है तो उन सारे अधूरे काम को पूरा किया जाएगा. अब देखना होगा कि जनता विधायक को फिर से अपना प्रतिनिधि चुनती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details