साहिबगंज: भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के सौजन्य से जिले के विभिन्न स्थानों पर लगातार कोविड - 19 टीकाकरण और बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को बोरियों प्रखंड के मदनशाही चौक, तालझारी प्रखंड के सकरीगली रेलवे स्टेशन परिसर और सकरीगली बाजार में जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों को करोना से बचाव और टीकाकरण के लिए जागरूकता किया गया. वहीं लोगों ने भी खुद को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए सरकार के गाइडलाइन का पालन करने और जिला प्रशासन की टीम का सहयोग करने की बात कही.
साहिबगंज में कोरोना को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, लोगों से की गई वैक्सीन लेने की अपील
साहिबगंज में भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के सौजन्य से जिले के विभिन्न स्थानों पर कोविड - 19 टीकाकरण और बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और वैक्सीन लेने की अपील की गई.
इसे भी पढे़ं: साहिबगंज: उपायुक्त ने लिया रेलवे स्टेशन का जायजा, अब यात्रियों का होगा कोरोना टेस्ट
जागरूकता अभियान के दौरान लोगों से मास्क लगाने, समय-समय पर सेनेटाइजर का उपयोग करने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की गई, साथ ही जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक हो चुकी है, उन्हें वैक्सीन लेने की सलाह दी गई. इस दौरान जिन्होंने भी वैक्सीन ली है उनसे फीडबैक भी लिया गया. जागरूकता अभियान में गंगा प्रहरी स्पेयरहेड टीम के संतोष कुमार मंडल, मणिकांत कुमार, स्पेयरहेड क्लस्टर लीडर राजेश कुमार उपस्थित थे.