साहिबगंज: वर्षा जल को संग्रहित करने के लिए जिला प्रशासन की पहल से सभी स्कूलों में जल सेना का गठन किया जा रहा है. इसके तहत छात्र घर-घर जाकर जल संग्रह करने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे.
जल संकट की समस्या से अब जल्द ही निदान, जल सेना करेगा वर्षा जल को संग्रहित करने के लिए जागरूक - झारखंड न्यूज
साहिबगंज के सारे स्कूलों में जल सेना का गठन किया जाएगा. इसके गठन से बच्चे स्कूल के साथ-साथ अपने घर में भी जाकर अपने अभिभावक को जल संग्रह करने को लेकर प्रेरित करेंगे.
उपायुक्त राजीव रंजन ने डीईओ, डीएसई और बीओ, बीआरसी, सीआरसी को निर्देश दिया की जल्द से जल्द स्कूलों में बाल संसद के बीच जल सेना का गठन करें. उपायुक्त ने कहा कि वर्षा जल संग्रह करने को लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री लोगों को संदेश देकर प्रेरित करने का काम कर रहे हैं. लोग भी इस चीज पर अमल करते हुए वृक्षारोपण और वर्षा के जल संग्रह को लेकर छोटा-छोटा गड्ढा खोदकर उसमें कंक्रीट डालकर वर्षा का जल को भूमिगत करने का काम कर रहे हैं.
मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक अर्जुन प्रसाद ने कहा कि सभी स्कूलों में जल सेना के गठन लगभग पूरा कर लिया गया है बहुत जल्द जल सेना से संबंधित बच्चों को वर्षा जल संग्रह के बारे में बताया जाएगा. जल सेना अपने अभिभावकों को भी वर्षा जल संग्रह करने का तरकी बताएंगे इसके लाभ-हानि को भी बताएंगे, ताकि भविष्य में जल संकट की समस्या उत्पन्न ना हो.