साहिबगंजः स्ट्रीट आर्ट के माध्यम से स्थानीय कलाकार सड़कों पर इन दिनों कोविड-19 से बचने का संदेश दे रहे हैं. कलाकारों का कहना है कि चौक चौराहों से गुजरने वाले राहगीर इस आर्ट को देखकर समझ जाएंगे कि कोरोना वायरस से किस तरह अपने आप को सुरक्षित रखना है. बता दें कि पहली बार साहिबगंज में सड़क पर कलाकृति के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है.
कलाकार अमृत प्रकाश ने कहा कि स्ट्रीट आर्ट के माध्यम से कोविड-19 से बचने के लिए एक संदेश देने का काम किया जा रहा है. उनका कहना है कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो इस कोरोना वायरस के बारे में नहीं जानते हैं और अगर वैसे लोग जो सड़क से गुजरेंगे तो साफ-साफ चित्र के माध्यम से भी समझ में आ जाएगा.