झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज: अनलॉक 01 में खुली सभी दुकानें, ग्राहक रहे नदारत - स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह

झारखंड में अनलॉक वन की शुरुआत हो गई है. कुछ जिलों को छोड़कर सभी जिलों में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में छूट दी गई है. साहिबगंज में भी सभी दुकान खुल गए हैं, लेकिन केवल 2 बजे तक ही दुकान खोलने की अनुमति है. सरकार के इस फैसले से लोगों में काफी खुशी है.

all-shops-open-in-unlock-01-in-sahibganj
दुकानदारों की प्रतिक्रिया

By

Published : Jun 4, 2021, 3:23 PM IST

साहिबगंज: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लॉकडाउन लगाने के बाद अब कोरोना की रफ्तार कम होने लगी. इसे देखते हुए झारखंड के कई जिलों को 03 जून से अनलॉक कर दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जीवन और जीविका को ध्यान में रखकर अनलॉक वन के तहत कुछ छूट देते हुए लोगों को रियायत दी है. हालांकि सभी छूट दोपहर दो बजे तक ही है.

दुकानदारों की प्रतिक्रिया

इसे भी पढ़ें: साहिबगंज में तीन दिवसीय कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू, पंचायत स्तर पर बनेंगे केंद्र


साहिबगंज में अनलॉक वन में सभी दुकानदारों ने 42 दिन बाद अपना दुकान खोला. दुकानदारों ने ईटीवी भारत से कहा कि सरकार के फैसले से काफी खुशी मिली है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया है. दुकानदारों ने बताया कि 42 दिन के बाद दुकान खोलने का मौका मिला है, अभी तक ग्राहक नदारद ही है, एक दो ग्राहक सामान लेने के लिए पहुंच रहे हैं, यदि ग्राहक सामान्य दिनों की तरह आने लगे तो राहत जरूर मिलेगी. दुकानदारों ने कहा कि लॉकडाउन में सड़क और रेल सेवा बाधित होने के वजह से समान के दामों में उछाल अधिक हुआ है, ग्राहक लेने में हिचकते हैं, ऐसी स्थिति में राज्य और केंद्र सरकार को जीएसटी टैक्स की दिशा में राहत देने की जरूरत है.

जिला प्रशासन ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

वहीं जिला प्रशासन ने जिले वासियों से अपील की है कि लॉकडाउन पहले की तरह ही रहेगी, दोपहर के 2:00 बजे तक सभी दुकानें बंद हो जाएगी, जिले में कोरोना पर काबू पाया गया है, या खुशी की खबर है, लेकिन अभी खत्म नहीं हुआ है, अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामानों की खरीदारी करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details