साहिबगंज: रांची रिम्स में पहला बर्ड फ्लू मरीज मिलने के बाद साहिबगंज स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. जिला सदर अस्पताल और राजमहल अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को जरुरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. अस्पताल की साफ सफाई, किसी मरीज को बुखार, सर्दी और सांस लेने में परेशानी होते देख तुरंत इलाज सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है. जांच रिपोर्ट तुरंत निष्पादन करने को बोला गया है. ताकि मालूम चल सके कि लक्षण किस बीमारी के हैं.
ये भी पढ़ेंः झारखंड में मिला इंसानी बर्ड फ्लू का पहला केस, नौ महीने के बच्चे में पाया गया इंफेक्शन
बर्ड फ्लू को लेकर जिलावासियों को सतर्क रहने की जरूरत है. यह खतरनाक बीमारी रोगग्रस्त चिकेन को खाने के बाद इंसान में फैलता है. हालांकि साहिबगंज में इस तरह का एक भी केस नहीं मिला है. लेकिन झारखंड में इंसानों में बर्ड फ्लू होने से चिंता बढ़ गई है. जिला वासियों को थोड़ा सतर्क रहने की जरुरत है.
सीएस डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि अभी तक राज्य सरकार से दिशा निर्देश नहीं मिला है, लेकिन जैसी जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है कि झारखंड के बर्ड फ्लू का मरीज मिला है. इसे देखते हुए जिला के सभी अस्पताल प्रबंधक, डॉक्टर और नर्स को दिशा निर्देश दिया गया है. जरुरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. चुकि झारखंड में बर्ड फ्लू का पहला केस है, साहिबगंज जिला में कोई केस नहीं मिला है. सीएस ने अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति में सर्दी, खांसी, बुखार और आंख आने के लक्षण पाए जाते हैं तो वो तुरंत ही नजदीकी चिकित्सक से संपर्क कर अपना इलाज कराएं.
गौरतलब है कि झारखंड के रामगढ़ जिला के रहने वाले एक नौ महीने के बच्चे में बर्ड फ्लू का इन्फेक्शन पाया गया है. एच2एन2 वायरस डिडेक्ट होने के बाद बच्चे को डॉक्टर की निगरानी में आइसोलेट कर दिया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.