साहिबगंज: चमोली में प्रकृति के प्रलय के बाद उत्तराखंड में ऋषिकेश, हरिद्वार से लेकर झारखंड में साहिबगंज तक गंगा किनारे के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. हालात को देखते हुए झारखंड सरकार ने भी साहिबगंज जिला प्रशासन को आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने के आदेश दिये हैं.
ऋषिगंगा से पानी जोशीमठ, चमोली ऋषिकेश होते हुए हरिद्वार पहुंचता है. जिसके बाद वहां से यूपी सीमा में आता है. इन इलाकों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में भी नदी से सटे कई इलाके खाली करा दिए गए हैं.
साहिबगंज जिला भी किसी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. गंगा किनारे पांच प्रखंड के 78 गांव बसे हैं. आपदा प्रबंधन प्रभारी अनुज प्रसाद ने बताया कि यहां गंगा का पानी आने में वक्त लगेगा वैसे अभी आपदा प्रबंधन किसी भी खतरे से निपटने को तैयार हैं, लोगों को चौकस किया जा रहा है.
ये भी पढ़े-भाजपा जाति और धर्म देखकर काम नहीं करतीः हाजी जमाल सिद्दीकी
उत्तराखंड के चमोली में प्रकृति ने कहर बरपाया है. इसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुकी है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने अपील की है कि गंगा किनारे बसने वाले लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. प्रशासन पूरी तरह साथ है. हालांकि साहिबगंज में बाढ़ आने की संभावना बहुत कम है. यहा पानी आते आते इसका प्रभाव कम हो सकता है. फिर भी पूरी तरह से प्रशासन मुस्तैद है अफवाह पर ध्यान ना दे.