साहिबगंजः उपायुक्त ने जिला टास्क फोर्स के साथ अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कारवाई की है. जिलेबिया घाटी के पास तेतरिया, लोहंडा, अदरो लोहंडा में कार्रवाई करते हुए खनन कर रहे लोगों से पेपर दिखाने के लिए बोला गया, लेकिन जब किसी ने पेपर नहीं दिखाया तो दौरान टास्क फोर्स ने कई क्रसर तोड़ा दिए. इसके अलावा 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. एक पोकलेन और एक हाइवा जब्त कर लिया गया. वहीं, कई टन गिट्टी कब्जे में लिया गया. इस औचक कार्रवाई से पत्थर माफिया में हड़कंप मच गया है.
अवैध खनन के खिलाफ जिला टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, 7 गिरफ्तार, पोकलेन और हाइवा जब्त - साहिबगंज समाचार
साहिबगंज में डीसी की अगुवाई में जिला टास्क फोर्स ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान टास्क फोर्स ने कई क्रसर मशीन को तोड़ दिया, जिसमें 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस कार्रवाई से पत्थर माफिया में हड़कंप मच गया है.
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई
ये भी पढ़ें-लखनऊ से रांची पहुंचा MS धोनी का फैन, कोडरमा में RPF को मिला नाबालिग
उपायुक्त ने कहा कि जिला टास्क फोर्स की बैठक में निर्देश दिया गया है कि किसी भी सूरत में जिला में अवैध खनन का काम चलने नहीं दिया जाएगा. अधूरे पेपर वालों को भी बख्सा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी.