झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में लूट का आरोपी बिहार के कटिहार से गिरफ्तार, 90 हजार रुपये बरामद - लूट की घटना

साहिबगंज के बरहरवा थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल के पास अपराधियों ने दो महिलाओं से 90 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तार के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को बिहार के कटिहार से गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूट के 90 हजार भी बरामद किए गए हैं.

accused-of-loot-in-sahibganj-arrested-from-katihar-in-bihar
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Apr 9, 2021, 9:57 PM IST

साहिबगंज: जिले के बरहरवा थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल के पास कुछ दिनों पहले दो महिलाओं से 90 हजार रुपये की छिनतई हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से छिनतई के 90 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. पुलिश ने आरोपी को बिहार के कटिहार जिले के जुराबगंज से गिरफ्तार किया है. आरोपी कोढ़ा गैंग का सदस्य है.

इसे भी पढे़ं:साहिबगंज में पुलिस ने किया चोर गिरोह का पर्दाफाश, 16 बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

बड़हरवा एसडीओ ने कहा कि यह गैंग बैंक से रुपये निकासी करने वाले लोगों पर नजर रखकर छिनतई की घटना को अंजाम देता है, कोढ़ा गैंग एक बहुत बड़ा गैंग है, इस गैंग का यही काम है. उन्होंने बताया की इस गैंग के सदस्यों ने साहिबगंज जिले में करीब 10 जगह लूट की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details