झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में 8 घर जले, ग्रामीणों को सरकार से मदद की उम्मीद

साहिबगंज के सदर प्रखंड में महादेवगंज के निचला टोला में आग ने कई लोगों के सपनों को जला डाला. यहां फूस के घर में लगी आग ऐसे भड़की कि देखते ही देखते 8 घर स्वाहा हो गए. हादसे में तीन मवेशी सहित लाखों की संपत्ति राख हो गई. ग्रामीण अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं.

8 घर जले

By

Published : Feb 15, 2019, 5:31 PM IST

जानकारी देते ग्रामीण

साहिबगंज: सदर प्रखंड में महादेवगंज के निचला टोला में आग ने कई लोगों के सपनों को जला डाला. यहां फूस के घर में लगी आग ऐसे भड़की कि देखते ही देखते 8 घर स्वाहा हो गए. हादसे में तीन मवेशी सहित लाखों की संपत्ति राख हो गई. ग्रामीण अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि निचला टोला में फूस के एक घर के पीछे से आग लगी. इस आग को बुझाने की कोशिश करते इससे पहले ही आग फैलने लगी और 8 घर जलकर राख हो गए. आग के विकराल रूप को देखकर ग्रामीण अपनी मेहनत की कमाई और मवेशियों को छोड़कर जान बचाने के लिए भागे. घर की महिलाएं और बच्चे तो सुरक्षित हैं लेकिन बाकी सामान खाक हो गया.

देर से पहुंचे दमकल कर्मचारी
आग लगने पर ग्रामीणों ने संबंधित थाना और दमकल विभाग को फोन किया. लेकिन दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचने में देर कर दी. जब तक दमकल कर्मचारी पहुंचे तब तक आग में 8 घर पूरी तरह जल चुके थे.

स्वाहा हो गए सपने
आग लगने से ग्रामीणों की जमा-पूंजी जल गई. नंदू यादव, भगवान यादव और मुकेश यादव ने बताया कि उन्होंने घर बनाने के लिये 50 हजार रुपये जमा कर रखे थे, वो भी राख हो गए. इसके साथ ही तीन बकरियां, चौकी, बिछावन सहित खाने पीने का समान सबकुछ जलकर राख हो गया. उन्होंने कहा कि अब सरकार और प्रशासन ही मदद कर सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details