साहिबगंज: राज्य में कई दिनों से मौसम सुहावना है, आंधी, बारिश, तूफान के साथ-साथ कई जगह वज्रपात भी हो रहा है. इसी मौसम के बीच साहिबगंज के बरहरवा थाना क्षेत्र के रूपसपुर पंचायत के ग्वालखोर पिपरा पटाल में ठनका गिरने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़े-गढ़वा में वज्रपात ने ली नाबालिग समेत दो की जान
आम चुनने के दौरान गिरी बिजली
बताया जा रहा है कि पिपरा पटाल गांव के भगलु रजवाड़ का पुत्र महादेव रजवाड़ पास के बगीचा से अपने बकरी को घर की ओर भेजकर आम चुनने लगा, इतने में तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर बरहरवा थाना के एएसआई योगेंद्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और जरूरी कार्रवाई में जुट गए हैं.