साहिबगंज:सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र के पतना प्रखंड स्थित केंदुआ गांव में सैकड़ों आदिवासी कटोरा लेकर डिस्टेंस बनाकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मामले का खुलासा जिला प्रशासन को एक ऑडियो क्लिप हाथ लगने के बाद हुआ.
सरकार और प्रशासन को बदनाम करने की प्लानिंग
ऑडियो क्लिप से पता चला कि इस कार्यक्रम को शुक्रवार को ही करने की प्लानिंग की गया थी. इस ऑडियो क्लिप में दो बरहरवा प्रखंड के दैनिक अखबार के पत्रकार और बिचौलियों की ओर से कार्यक्रम को अंजाम देने के लिए प्री-प्लानिंग की आवाज है. पुलिस कप्तान ने कहा कि बिल्कुल जिला प्रशासन और राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश थी, जिसे प्रशासन ने नाकाम कर दिया है. इस मामले में दो पत्रकार और तीन बिचौलिये की गिरफ्तारी हो चुकी है.