साहिबगंज: राज्य समेत जिला में भी लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. आए दिन कोरोना रिकॉर्ड भी तोड़ रहा है. साहिबगंज के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी ने जानकारी दी है कि साहिबगंज जिला में 24 घंटे में 43 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
ये भी पढ़े-झारखंड में बुधवार को मिले 8075 कोरोना मरीज, 149 लोगों की हुई मौत
43 नए कोरोना मरीज
मरीजों में बोरिओ प्रखंड से 4, सदर प्रखंड साहिबगंज से 21, राजमहल से 6, उधवा से 1, तालझारी से 1, बरहरवा से 4, पतना से 5, और बरहेट से 1 व्यक्ति कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाया गया. जिला में फिलहाल कोविड-19 के 255 सक्रिय मामले हैं, जबकि 3,327 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं. अब तक कुल 3,612 लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को एक व्यक्ति का कोरोना से निधन हो गया.