झारखंड

jharkhand

साहिबगंज: प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए चार सेंटर, 7 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहेंगे श्रमिक

By

Published : May 7, 2021, 10:07 PM IST

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर साहिबगंज में सतर्कता बढ़ा दी गई है. जिलें में अब बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को 7 दिनों के लिए क्वारंटीन में रखा जाएगा. इस दौरान पॉजिटिव मिले मजदूरों के इलाज के लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है.

Workers check at railway station in sahibganj
प्रवासी मजदूरों के लिए बना 4 क्वारंटाइन सेंटर

साहिबगंज:जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए 4 क्वारंटाइन सेंटर का निर्माण किया गया है. जिसमें बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को 7 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. डीसी रामनिवास यादव के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देशों के मुताबिक जिले में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा बाहर से आने वाले मजदूरों का रेलवे स्टेशन पर ही कोविड टेस्ट किया जाएगा, जांच में निगेटिव आने के बाद 7 दिनों तक मजदूरों को क्वारंटीन किया जाएगा. उन्होने बताया की इस दौरान अगर कोई पॉजिटिव पाया गया तो उसे अस्पताल में भर्ती कर समुचित इलाज किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- धनबादः रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच में एक पॉजिटिव मिला, महाराष्ट्र और केरल में बढ़ते मामलों पर झारखंड में अलर्ट

साहिबगंज में कोरोना के कितने मरीज?

जिले में अगर कोरोना संक्रमण की बात करें तो यहां भी हालत कुछ बेहतर नहीं हैं. आकंड़ों में अगर देखें तो जिले में अभी एक्टिव केसों की संख्या 268 है जबकि 3 हजार 595 मरीज अब तक रिकवर हो चुके हैं वहीं यहां अब तक कोरोना से 32 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details