साहिबगंज: तेलंगाना के 22 छात्र लॉकडाउन में झारखंड में फंस गए हैं. सभी छात्र तेलंगना राज्य के करीमनगर जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय वर्ग नवम के छात्र हैं. ये सभी पिछले एक साल से शैक्षणिक कार्य के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज में आए हुए थे.
इन सभी छात्रों को मार्च के अंत तक तेलंगाना जाना था, लेकिन कोरोना की वजह से 22 छात्र अपने शिक्षक के साथ यहां फंस चुके हैं. छात्रों ने कहा कि कोरोना की वजह से यहां फंस गए हैं. उन्होंने कहा कि यहां किसी भी तरह की परेशानी नहीं है. खाना-पीना साहिबगंज जवाहर नवोदय विद्यालय की तरफ से मिल रहा है. कोरोना से बचने के लिए हर तरह का नियम बताया जा रहा है.
इन सभी छात्रों के शिक्षक ने बताया कि एक वर्ष के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय हिंदी के छात्र, नन हिंदी स्कूल में और नन हिंदी स्कूल के छात्र हिंदी स्कूल में पठन-पाठन करने के लिए आते हैं. ताकि एक-दूसरे जगह की संस्कृति, संस्कार और भाषा को सीख सकें. सभी छात्र नवम वर्ग के हैं और सेशन खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. लॉकडाउन की वजह से टिकट कैंसिल हो गया और यहां रुकना पड़ा. यहां किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. सभी बच्चे स्वस्थ हैं.
ये भी पढ़ें:सिंफर परिसर से वैज्ञानिक लापता, अनहोनी की आशंका से सकते में वैज्ञानिक
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल ने कहा कि सभी 22 छात्र, जिसमें 14 लड़का और बाकी लड़कियां हैं. राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत हर जवाहर विद्यालय के छात्र दूसरे स्टेट में पढ़ने के लिए जाते हैं. लॉकडाउन की वजह से यहां फंस चुके हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी तरह का नियम बताया जा रहा है. सभी के लिए अलग-अलग सोने की व्यवस्था की गई है.