झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीएमएफटी फंड से होगी साहिबगंज में चिकित्सकों की नियुक्ति, 16 जनवरी से शुरू होगा साक्षात्कार - ईटीवी भारत न्यूज

साहिबगंज में डॉक्टर्स की कमी है. इसको दूर करने के लिए डीएमएफटी फंड से चिकित्सकों की नियुक्ति करने का प्रस्ताव दिया है. जिसके तहत 22 चिकित्सकों की बहाली होगी (doctors will be appointed in Sahibganj), इसके साक्षात्कार की तैयारी की जी रही है.

22 doctors will be appointed from DMFT fund in Sahibganj
साहिबगंज में डीएमएफटी फंड से 22 चिकित्सकों की नियुक्ति होगी

By

Published : Jan 7, 2023, 2:34 PM IST

साहिबगंज सिविल सर्जन रामदेव पासवान

साहिबगंजः जिला में डीएमएफटी फंड से चिकित्सकों की नियुक्ति होगी (doctors will be appointed in Sahibganj), इसको लेकर लेकर प्रस्ताव दिया गया है और इसपर काम भी शुरु कर दिया गया है. साहिबगंज सदर अस्पताल में इनको बहाल कर मरीजों का इलाज बेहतर किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी, इलाज के लिए मरीजों को हो रही परेशानी

जिला की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन हरसंभव कोशिश में जुटा है. इसी कमी को दूर करने के लिए डीएमएफटी फंड से जिला में 22 चिकित्सकों की बहाली का प्रस्ताव दिया गया है, इनमें 12 विशेषज्ञ हैं. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पहल शुरू कर दी है. 16 जनवरी को कमिटी के समक्ष डाक्टरों का साक्षात्कार होगा. 10 विशेषज्ञ चिकित्सक व 10 मेडिकल आफिसर तथा दो रेडियोलाजिस्ट की बहाली होगी.

डीएमएफटी फंड के सचिव सह उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि सिविल सर्जन को नोडल आफिसर बनाया गया है. साक्षात्कार उपायुक्त कार्यालय में होने की संभावना है. डीएमएफ फंड से इन पदों पर नियुक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों को डेढ़ लाख तो मेडिकल आफिसर को एक लाख 10 हजार रुपया प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. जिला को आगर सभी पदों पर डाक्टर मिल जाता है तो जिलावासियों को काफी लाभ होगा.


दूसरे राज्य में इलाज कराने को मजबूरः साहिबगंज में डॉक्टर्स की कमी (Shortage of doctors in Sahibganj) की वजह से अक्सर मरीजों को बिहार के भागलपुर जिला और बंगाल के मालदा जिला जाने को लोग मजबूर हैं. दोनों ही जिला तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से करीब 4 घंटा और रेलमार्ग से 3 घंटा का समय लग जाता है. इस बीच मरीज के साथ बहुत बड़ी अनहोनी घटना घट जाती है. जिला सदर अस्पताल में प्राप्त संख्या में ऑपरेशन और जांच के लिए मशीन है लेकिन एमबीबीएस एवं स्पेशलिस्ट डॉक्टर की वजह से कमी की वजह से स्वास्थ्य विभाग पर पानी फिर जाता है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय डीएमएफटी फंड से डॉक्टर की बहाली करने के लिए पहल किया गया है. करीब 22 डॉक्टर की बहाली सुनिश्चित की गई है. आने वाले समय में निश्चित रूप से जिलावासियों को लाभ मिलेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details