साहिबगंजः जिले में कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण के दूसरे दिन रविवार को 200 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए. दूसरे दिन सदर अस्पराल साहिबगंज तथा बरहेट सीएचसी में कोविड-19 टीका लगाया गया.
साहिबगंज में दूसरे दिन 200 लोगों ने लगवाया कोविड 19 का टीका, दूसरे दिन का लक्ष्य हुआ पूरा
साहिबगंज जिले में कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण के दूसरे दिन रविवार को 200 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए. दूसरे दिन सदर अस्पराल साहिबगंज तथा बरहेट सीएचसी में कोविड-19 टीका लगाया गया.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को सीएचसी बरहेट में 100 एवं सदर अस्पताल साहिबगंज में 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित था. निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शाम 5 बजे तक आज के दिन 100% लाभार्थियों का टीकाकरण पूर्ण किया गया, जिसमें दोनों केंद्रों को मिला कर शाम 5.00 बजे तक 200 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया. जिला प्रशासन की ओर से दोनों केंद्रों पर सेनेटाइजर, मास्क की सुविधा दी जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड 19 के मानकों का ख्याल रखा जा रहा है.