रांचीः राजधानी के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम गुड्डू कुमार नामक एक युवक को गोली मार दी गई. गुड्डू कुमार अपनी भाभी और भाभी की बहन के साथ बाइक से न्यूक्लियस मॉल की तरफ जा रहा था. उसी दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया. हालांकि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले अपराधी राहुल सिंह को खदेड़ कर दबोच लिया.
ये भी पढ़ेंः10 लाख के इनामी मोस्ट वांटेड भीखन गंझू के पास से 12.32 लाख बरामद, एक साथी भी धराया
रांची में फिर गोलीबारी, रंग लगाने का विरोध करने पर युवक को मारी गोली, आरोपी को पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा - Lower Bazar area of Ranchi
रांची के लोअर बाजार इलाके में गोलीबारी की वारदात सामने आई है. थाना क्षेत्र के ईस्ट जेल रोड में अपने भाभी के साथ मंदिर से लौट रहे 25 वर्षीय गुड्डू कुमार को बीच राह में रोक कर गोली मार दी गई.
क्या है पूरा मामलाःजानकारी के अनुसार गुड्डू कुमार रविवार की देर शाम काली मंदिर से अपनी भाभी और भाभी की बहन के साथ न्यूक्लियस मॉल जा रहा था. न्यूक्लियस मॉल के समीप नशे में धुत आरोपी राहुल ने उसे रोका. बाइक रोकने के बाद राहुल गुड्डू की भाभी के बहन को यह कह कर फटकार लगाने लगा कि इस बार तुमने होली में उससे रंग क्यों नहीं लगवाया. नशे में धुत राहुल बीच सड़क पर ही बार-बार रंग लगाने की जिद करने लगा. जिसका गुड्डू ने विरोध किया. इसी बीच दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं और हाथापायी होने लगी. इसी दौरान राहुल ने पिस्टल निकालकर गुड्डू पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से घायल गुड्डू सड़क पर गिर गया. इसके बाद आरोपी भागने लगा.
इस घटना की जानकारी मिलते ही पीसीआर 25 में तैनात एएसआई छग्गू लाल टुड्डू ने फायरिग कर भाग रहे आरोपी का पीछा किया. करीब 50 मीटर दौड़कर अपराधी राहुल को दबोच लिया. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक कट्टा भी बरामद किया. सूचना मिलने के बाद सिटी डीएसपी दीपक कुमार, लालपुर प्रभारी थानेदार माजिद, लोअर बाजार थानेदार संजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की.
परिवार का पूर्व परिचित है आरोपीःपूछताछ के दौरान आरोपी ने यह बताया है कि गुड्डू की भाभी और उसकी बहन पूर्व परिचित है. वह उसे अपनी मुंहबोली बहन भी बोलता था. लेकिन नशे के दौरान वह यह सब भूल गया और विरोध करने पर गुड्डू को ही गोली मार दी.