झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: यूथ इंटक ने जरूरतमंदों के बीच बांटा राशन, कोरोना काल में बन रहे सहारा - रांची कोरोना

रांची में कई संस्था और लोग जरूरतमंदों के बीच जाकर भोजन की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. यूथ इंटक की प्रदेश अध्यक्ष निशा भगत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने गरीबों के बीच सूखा राशन और बना हुआ भोजन वितरित किया.

ranchi's youth intuc distributed ration among needy people in corona phase
रांची: यूथ इंटक ने जरूरतमंदों के बीच बांटा राशन

By

Published : May 10, 2021, 8:50 AM IST

रांची:कोरोना संक्रमण काल रोज कमाने-खाने वालों और गरीबों के बीच सबसे ज्यादा समस्या बनकर उभरा है. ऐसे में अब कई संस्था और लोग जरूरतमंदों के बीच जाकर उनकी मदद कर रहे हैं. लोगों के भोजन का खास ख्याल रख रहे हैं. रविवार को यूथ इंटक की प्रदेश अध्यक्ष निशा भगत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने गरीबों के बीच सूखा राशन और बना हुआ भोजन बांटा.


इसे भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने अस्पताल में भोजन वितरित किया
बता दें कि पिछले कई दिनों से निशा भगत अपने घर पर भोजन बनाती हैं और अस्पतालों समेत कई ऐसी जगहों पर जहां गरीबों को या मरीजों के परिजनों को भोजन नहीं मिल पाता, उन्हें भोजन मुहैया कराती हैं. इसी के तहत कांटाटोली की हरिजन बस्ती में राशन और बना हुआ भोजन वितरित किया गया.


जरूरतमंदों की मदद
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से आमजनों को हरसंभव सहायता पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. कहीं मेडिकल सहायता, तो कहीं भोजन की व्यवस्था की जाती है. अगर किसी को राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, तो उन्हें राशन भी मुहैया कराया जाता है.

निशा भगत ने बताया कि कोरोना काल में गरीबों के सहायतार्थ उन्हें यह काम करने में सुखद अनुभूति मिलती है और आत्मीय खुशी मिलती है. 21 तारीख से वो खुद भोजन बनाकर सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के बीच भोजन वितरित करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details