रांचीः सावन के महीने में झारखंड में मानसून अपने चरम पर है. पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक बारिश हो रही है. राजधानी में बारिश शुक्रवार को आफत बनकर आई. चारों ओर पानी उफनती हुई तेज बहाव के साथ बहती रही. इस बीच हटिया स्वर्णरेखा नदी के पास पुल पार कर रहा एक युवक पानी की तेज बहाव में बह गया, युवक का नाम सुभाष हेंब्रम है. देर शाम तक सुभाष की तलाश होती रही, पर वह कहीं नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें- पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश से राजधानी हुई पानी-पानी, कई जिलों के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट
आसपास के लोग दौड़े पर बचा नहीं पाए
स्थानीय लोगों के अनुसार युवक स्वर्णरेखा नदी की पुलिया से वह पार कर रहा था. जहां पुलिया से ऊपर पानी बह रहा था, इसी पानी की तेज बहाव में वह बह गया. सुभाष को पानी के तेज बहाव में बहते आसपास के कुछ लोगों ने देखा और शोर मचाया, शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उसे ढूंढना शुरू कर दिया. करीब दो किलोमीटर की दूरी तक ढूंढा गया, पर सुभाष का कुछ पता नहीं चला. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जगन्नाथपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों से तलाश करवाई गई, फिर भी सुभाष का पता नहीं चल पाया.
पुलिस ने एनडीआरएफ को इसकी सूचना दी है. शनिवार को एनडीआरएफ की टीम पहुंचेगी और उसकी तलाश की जाएगी. आशंका जताई जा रही है कि पानी में डूबने की वजह से सुभाष की मौत हो चुकी हो. स्थानीय लोगों के अनुसार सुभाष लगातार कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान भी रह रहा था. वह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जोजो बासा का रहने वाला है, उसकी केवल एक बहन है, जिसका पालन-पोषण वह खुद करता था.
एक वर्ष पहले कोकर में बहे युवक की नहीं मिली जानकारी
20 सितंबर 2020 को हुई तेज बारिश में भी कोकर खोरहा टोली आईटीआई लेन के पुलिया के ऊपर दो युवक बह गए थे. इनमें एक युवक को स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बचा लिया था. जबकि दूसरा युवक बाइक के साथ ही बह गया था. वह युवक बहकर कहां गया, इसकी जानकारी आज तक नहीं मिल पाई है. युवक का नाम उमेश राणा था, वह कोकर खोरहा टोली में रहता था.
उमेश मूल रूप से हजारीबाग के दारू का रहने वाला था. इस मामले में अब तक सदर थाना में गुमशुदगी का ही मामला दर्ज है. युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई तो युवक की पत्नी ने उसका पुतला बनाकर उसे ही पति का शव मानकर अंतिम संस्कार कर दिया था.