झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आफत की बारिशः पानी के तेज बहाव में पुल पार कर रहा युवक बहा, अब तक नहीं मिला सुराग - rainfall in ranchi

राजधानी रांची में बारिश आफत बनकर लोगों पर टूट रही है. शहर की सड़कों के साथ-साथ निचला इलाका पानी से भर गया है. हटिया स्वर्णरेखा नदी के पास पुल पार कर रहा एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

Youth drowned in water flow in Ranchi
Youth drowned in water flow in Ranchi

By

Published : Jul 30, 2021, 10:14 PM IST

रांचीः सावन के महीने में झारखंड में मानसून अपने चरम पर है. पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक बारिश हो रही है. राजधानी में बारिश शुक्रवार को आफत बनकर आई. चारों ओर पानी उफनती हुई तेज बहाव के साथ बहती रही. इस बीच हटिया स्वर्णरेखा नदी के पास पुल पार कर रहा एक युवक पानी की तेज बहाव में बह गया, युवक का नाम सुभाष हेंब्रम है. देर शाम तक सुभाष की तलाश होती रही, पर वह कहीं नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें- पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश से राजधानी हुई पानी-पानी, कई जिलों के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट


आसपास के लोग दौड़े पर बचा नहीं पाए
स्थानीय लोगों के अनुसार युवक स्वर्णरेखा नदी की पुलिया से वह पार कर रहा था. जहां पुलिया से ऊपर पानी बह रहा था, इसी पानी की तेज बहाव में वह बह गया. सुभाष को पानी के तेज बहाव में बहते आसपास के कुछ लोगों ने देखा और शोर मचाया, शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उसे ढूंढना शुरू कर दिया. करीब दो किलोमीटर की दूरी तक ढूंढा गया, पर सुभाष का कुछ पता नहीं चला. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जगन्नाथपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों से तलाश करवाई गई, फिर भी सुभाष का पता नहीं चल पाया.

पुलिस ने एनडीआरएफ को इसकी सूचना दी है. शनिवार को एनडीआरएफ की टीम पहुंचेगी और उसकी तलाश की जाएगी. आशंका जताई जा रही है कि पानी में डूबने की वजह से सुभाष की मौत हो चुकी हो. स्थानीय लोगों के अनुसार सुभाष लगातार कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान भी रह रहा था. वह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जोजो बासा का रहने वाला है, उसकी केवल एक बहन है, जिसका पालन-पोषण वह खुद करता था.



एक वर्ष पहले कोकर में बहे युवक की नहीं मिली जानकारी
20 सितंबर 2020 को हुई तेज बारिश में भी कोकर खोरहा टोली आईटीआई लेन के पुलिया के ऊपर दो युवक बह गए थे. इनमें एक युवक को स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बचा लिया था. जबकि दूसरा युवक बाइक के साथ ही बह गया था. वह युवक बहकर कहां गया, इसकी जानकारी आज तक नहीं मिल पाई है. युवक का नाम उमेश राणा था, वह कोकर खोरहा टोली में रहता था.

उमेश मूल रूप से हजारीबाग के दारू का रहने वाला था. इस मामले में अब तक सदर थाना में गुमशुदगी का ही मामला दर्ज है. युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई तो युवक की पत्नी ने उसका पुतला बनाकर उसे ही पति का शव मानकर अंतिम संस्कार कर दिया था.

इसे भी पढ़ें- Jhiliya River Overflow: निरसा में कई घरों में घुसा पानी, इलाके में बाढ़ जैसे हालात

बारिश को लेकर रेड अलर्ट

राजधानी में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है. सड़कें नालियों में तब्दील हो गयी हैं. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र (Low pressure area in Bay of Bengal) बने रहने के कारण झारखंड में बारिश (Rain in Jharkhand) हो रही है. सुबह से ही राजधानी रांची में रिमझिम बारिश हो रही है.

लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर बारिश के पानी साथ साथ गंदे नालियों का भी पानी बहने लगा है. कहीं कहीं तो पानी का स्तर इतना ज्यादा है कि सड़क पर चलने वाली गाड़ियां आधी पानी में नजर आ रही हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार चार अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- भारी बारिश के बाद दरिया बनी रांची, कई कारें पानी में डूबी

रांची में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से राजधानी रांची के कई इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. कई घरों में नदी-नालों का पानी घुस गया है. वहीं, रांची के अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ जाने वाले रास्ते में बने अपार्टमेंट्स का सबसे बुरा हाल है. यहां लगभग एक दर्जन से अधिक वाहन पानी में डूब गए हैं. कई महंगी गाड़ियां पिछले 12 घंटे से पानी में डूबी हुई हैं. कार मालिक इंतजार कर रहे हैं कि कब पानी कम हो और वे अपने कार को बाहर निकाल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details