रांची: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवास के बाहर झारखंड प्रदेश यूथ कांग्रेस ने थाली ताली बजाकर कृषि कानूनों का विरोध किया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर वायरस को भगाना है, तो ताली और थाली बजाओ, ऐसे में आज के समय में बीजेपी के नेताओं में भी एक वायरस घुस गया है, जिसकी वजह से उन्हें गरीबों और किसानों से भी घृणा हो रही है, केंद्र सरकार किसानों पर काला कानून थोप रही है, जो देश विरोधी और किसान विरोधी है. उन्होंने मोदी सरकार से काले कानूनों को वापस लेने की मांग की है, साथ ही कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर रहने दिया जाए, उन्हें गुलाम नहीं बनाया जाए.