झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची बाल सुधार गृह में युवकों ने फेंका मोबाइल, बीड़ी-सिगरेट और लाइटर, दो धराए

रविवार की देर शाम रांची के डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में दो युवक मोबाइल और नशे के समान फेंकते हुए धर दबोचे गए.

Youth caught throwing intoxicants in Ranchi bal sudhar grih
रांची बाल सुधार गृह

By

Published : Mar 13, 2022, 10:59 PM IST

रांचीःरविवार की देर शाम रांची के डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में दो युवक मोबाइल और नशे के समान फेंकते हुए धर दबोचे गए. मौके पर तैनात जवानों ने जिन दो युवकों को पकड़ा वे बाल सुधार गृह में बंद बाल कैदियों के लिए नशे का समान पहुंचा रहे थे.

ये भी पढ़ें-ग्रामीणों ने पांच बच्चे की मां को प्रेमी संग आपत्तिजनक हाल में पकड़ा, अर्द्धनग्न अवस्था में घुमाया

क्या है मामलाःरांची के बाल सुधार गृह में दो युवकों ने मोबाइल, बीड़ी-सिगरेट और लाइटर फेंका. इस दौरान मौके पर मुस्तैद सैप(SAP) के जवानों ने दोनों को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों के ना मोहम्मद आलम और परवेज खान हैं. जानकारी के अनुसार दोनों युवकों ने बाल सुधार गृह के पीछे फुटबॉल ग्राउंड से एक पैकेट फेंका. इस दौरान बाल सुधार गृह के अंदर वॉच टावर पर तैनात सैप और जिला बल के जवानों की नजर इन युवकों पर पड़ गई. इसके तुरंत बाद पुलिसकर्मियों ने घेर कर दोनों को दबोच लिया. साथ ही बाल सुधार गृह में फेंके गए पैकेट को भी जब्त कर लिया गया. जब्त पैकेट में आठ पैकेट बीड़ी, एक पैकेट सिगरेट, दस पैकेट खैनी, दो लाइटर, तीन मोबाइल, एक मोबाइल चार्जर और 1700 रुपये थे.

सदर थाने को सौंपा गया दोनों युवकों कोः दोनों युवकों को बाल सुधार गृह सुरक्षाकर्मियों ने सदर थाने की पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. हालांकि खबर लिखे जाने तक बाल सुधार गृह प्रबंधन की ओर से मामले में एफआईआर के लिए आवेदन नहीं भेजा गया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपितों को जेल भेजेगी. बाल सुधार गृह के नोडल आफिसर कर्नल जेके सिंह ने बताया कि सैप और जिला बल के जवानों की मुस्तैदी की वजह से दोनों पकड़े गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details