रांचीः ओरमांझी में चोरी के आरोप में युवक की पिटाई के बाद जख्मी युवक की रिम्स में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मिथुन खेरवार ओरमांझी का ही रहने वाला था. ये घटना ओरमांझी थाना के होरेदाग गांव की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- Palamu News: पलामू के निजी स्कूल में पिटाई से छात्र की मानसिक हालत हुई कमजोर, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से की शिकायत
गुरुवार की रात हुई मौतः मिली जानकारी के अनुसार ओरमांझी थाना क्षेत्र के चंद्रा पंचायत के होरेदाग गांव में बुधवार की आधी रात मिथुन खेरवार नामक युवक चोरी के नीयत से गांव में आया था. इस दौरान उसने गांव के कई घरों के दरवाजे तोड़ कर चोरी का प्रयास भी किया. इसी बीच दरवाजा तोड़ने की आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए और मिथुन खेरवार को दबोच लिया. दबोचने के बाद ग्रामीणों ने मिथुन की जमकर पिटाई कर दी. इसी बीच किसी व्यक्ति के द्वारा ओरमांझी पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस आनंदपाल में गांव पहुंची और ग्रामीणों के चुंगल से मिथुन को आजाद करवा कर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन ग्रामीणों की पिटाई से घायल मिथुन गुरुवार की देर रात रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
पहले भी दी गई थी चेतावनीः एक माह पहले भी मिथुन को रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र एक गांव में चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था, तब ग्रामीणों ने पंचायत कर से चेतावनी देकर छोड़ दिया था. मिथुन नशे का आदी था इसी वजह से उसे चोरी करने की भी आदत लग गई थी. उसकी हरकतों से परेशान होकर उसकी पत्नी अपने बच्चों को लेकर बिहार में मजदूरी करने के लिए जा चुकी है.
मामले में आठ गिरफ्तारः वहीं दूसरी तरफ मिथुन की पिटाई करने वाले ग्रामीणों को पुलिस चिन्हित करने का काम कर रही है. अब तक इस मामले में 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लगभग 10 से ज्यादा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ओरमांझी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.