रांची: कोरोना संक्रमण काल में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दशम फॉल इलाके में भी शुक्रवार को ऐसा ही एक घटना होते-होते रह गई. नौकरी नहीं मिलने से परेशान एक युवक ने दशम फॉल में आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय पर्यटक सुरक्षा मित्रों ने उसे बचा लिया. आत्महत्या की कोशिश करने वाला आदिल अमन कांटाटोली मौलाना आजाद कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है.
दशम फॉल में कूदकर युवक ने की जान देने की कोशिश, नौकरी नहीं मिलने से था परेशान - आत्महत्या की कोशिश
नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने दशम फॉल में कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय पर्यटकों ने उसे बचा लिया. नौकरी नहीं मिलने से युवक की अक्सर उसके घर में लड़ाई होती थी, जिससे वह बेहद परेशान चल रहा था.
इसे भी पढे़ं:- लालू यादव फोन मामले में जेल और जिला प्रशासन आमने-सामने, जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई
दशम फॉल में सुरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. फॉल के खतरनाक इलाके की घेराबंदी की गई है, लेकिन रांची कांटाटोली का युवक लोहे के बने घेरे को लांघ कर नीचे जाने की कोशिश कर रहा था, उसी समय पर्यटकों की नजर उस पर पड़ी और उसे बचा लिया और दशम फॉल पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने जब युवक से आत्महत्या करने के कारणों के बारे पूछा तो उसने बताया कि नौकरी न मिलने के कारण वह परेशान था, इसे लेकर घर में भी हर दिन झगड़ा होता है. परेशान होकर वह सवारी वाहन से दशम फॉल पहुंचा आत्महत्या करने की कोशिश की.