झारखंड

jharkhand

अश्लील तस्वीर लेकर युवती को कर रहा था ब्लैकमेल, पुलिस ने यूपी के आरोपी को दबोचा

By

Published : Jan 16, 2022, 10:04 PM IST

रांची में युवती को ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी अश्लील तस्वीर लेकर युवती को ब्लैकमेल कर रहा था. रांची पहुंचे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

Youth arrested for blackmailing girl in Ranchi
Youth arrested for blackmailing girl in Ranchi

रांचीः राजधानी के एक इलाके की रहने वाली एक युवती का यौन शोषण किया जा रहा था. उत्तर प्रदेश का रहने वाला आरोपी रांची तक युवती का पीछा करते हुए पहुंच गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने युवती का जिस मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाया गया उसे भी जब्त कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- महिला बनकर इंस्टाग्राम पर दिया मॉडलिंग का ऑफर, बोल्ड फोटो मंगवाए फिर किया ब्लैकमेल

क्या है पूरा मामलाः रांची में युवती को ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले युवक अरुण कुमार चौहान को रांची से गिरफ्तार किया है. अरूण कुमार चौहान रांची की रहने वाली युवती को लगातार ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण कर रहा था. अपने ऑफिस में काम करने वाली रांची की लड़की की अश्लील तस्वीर लेकर अरूण उसे ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण कर रहा था. जिसके बाद युवती नौकरी छोड़कर रांची आ गयी थी. अरूण ने युवती को वापस लौटने को कहा लेकिन वह नहीं गयी तो अरूण उसे वापस लेने के लिए रांची आ पहुंचा जहां, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


कपड़े बदलते समय खींची थी अश्लील तस्वीरः राजधानी रांची के इटकी थाना में नोएडा की एचसीएल कंपनी में कार्यरत युवती ने मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. युवती नोएडा में आरोपी के घर पर किराए में रहती थी. जहां कपड़ा बदलने के दौरान आरोपी के द्वारा अश्लील तस्वीरें खींच ली गयी थी. इसके बाद युवक उत्तर प्रदेश से इटकी पहुंचा और अश्लील तस्वीर को वायरल करने की धमकी देकर युवती का यौन शोषण किया. इस मामले की शिकायत थाना में करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को इटकी के गड़गांव से गिरफ्तार किया है.


चोरी के वाहन के साथ दो गिरफ्तारः तीन साल पहले फॉरेस्ट विभाग द्वारा जब्त किए गए पिकअप वैन का इंजन और चेचिस नंबर चोरी के पिकअप वैन में इस्तेमाल करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिला के एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से बेड़ो की ओर चोरी का पिकअप वैन जा रही है. जिसके बाद ग्रामीण एसपी के निर्देश पर बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और बेड़ो पावर ग्रिड के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां चोरी के पिकअप वैन और उसके चालक और सह चालक को गिरफ्तार किया गया है. गाड़ी के कागजात की जांच में सही कागजात नहीं पाए जाने पर दोनों की गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि फॉरेस्ट विभाग द्वारा 3 साल पहले उनकी गाड़ी जब्त कर ली गयी थी. जिसके बाद चोरी की गाड़ी खरीद उसमें जब्त किए गए गाड़ी का इंजन और चेचिस नंबर अंकित कर, वह बेड़ो एफसीआई गोदाम से चावल की ढुलाई का काम कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details