झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: शादी के नाम पर युवती का यौन शोषण, थाने में दर्ज हुई एफआईआर - आरोपी संदीप महतो

रांची के सदर अस्पताल क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. पीड़िता ने जब युवक पर शादी का दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया. इस मामले में पीड़िता ने आरोपी संदीप महतो के खिलाफ एसटी-एससी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

young man sexually abuses a girl by pretending to be married in ranchi
युवती के साथ यौन शोषण

By

Published : May 27, 2021, 10:46 PM IST

रांची: सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता ने जब शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया. इस संबंध में पीड़िता ने आरोपी संदीप महतो के खिलाफ एसटी-एससी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपी संदीप मेडिका अस्पताल में कार्यरत है.

इसे भी पढ़ें:पहलवान सागर हत्याकांड: सुशील कुमार का हॉकी से पीटने का वीडियो आया सामने



क्या है आवेदन में
पीड़िता की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा है कि वह एक अस्पताल में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करती थीं. डेढ़ साल पहले संदीप से उसकी जान पहचान हुई. आरोपी संदीप उससे मिलने जुलने लगा. इसी बीच दिसंबर 2019 में संदीप उन्हें घर छोड़ने उसके साथ आ गया. इस दौरान उसने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसने पीड़िता को शादी का झांसा दिया. मई 2021 में जब पीड़िता ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया, तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता एसटीएससी थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.



शादी फिक्स होने के बाद पीड़िता आरोपी से मिली
पीड़िता ने बताया कि एक दोस्त से पता चला कि आरोपी संदीप शादी करने वाला है. फरवरी 2021 में जब इसकी जानकारी मिली तो वह आरोपी से मिली. सच्चाई जानना चाहा, तब उसने शादी की बात से इंकार कर दिया. इसी क्रम में उसने उससे फोन लेकर सारी चीजों को डिलिट कर दिया. उसके बाद आरोपी एक मार्च को आया और पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता ने उस दिन शादी की बात आरोपी से की तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया.


इसे भी पढ़ें:देवघर में CYBER CRIME के 10 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 48 हजार नगद समेत कई सामान बरामद



पीड़िता का नंबर भी कर दिया ब्लॉक
पीड़िता ने बताया कि छह मार्च से आरोपी ने बातचीत करना बंद कर दिया. जब वह लगातार उसको फोन करने लगी, तब उसने उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया. पीड़िता ने मई में जब मेडिका अस्पताल जाकर शादी करने के लिए आरजू-मिन्नत की, तब आरोपी ने उसे धक्का देकर भाग दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details