रांची: जिला में नरकोपी थाना क्षेत्र के मुड़कट्टी गांव के पास बेड़ो लोहरदगा मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान बेड़ो थाना के चचकोपी गांव निवासी बबलू खाखा के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक राजेश उरांव भी उसी गांव का रहने वाला है.
रांचीः अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, एक गंभीर - Road accident in Bedo
रांची के नरकोपी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
इसे भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला, 7 जवान घायल, एक शहीद
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने फोन से 108 एंबुलेंस को बुलाया और घायल युवक को बेड़ो अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर प्रियंका ने बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया. अस्पताल से ही दोनों के परिजनों को दी गई. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद नरकोपी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. राजेश उरांव अपनी बहन को छोड़ने बबलू के साथ बेड़ो गया था. वह राजकीय मध्य विद्यालय तुको में सातवीं कक्षा का छात्र है.