झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के कई जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने की लोगों से घर में ही रहने की अपील

झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों से घर में ही रहने की अपील की गई है. किसानों को भी खेतों में ना जाने की अपील की गई है. Yellow alert for heavy rain in Jharkhand

Yellow alert for heavy rain in Jharkhand
Yellow alert for heavy rain in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2023, 8:46 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 9:32 PM IST

मौसम के बारे में जानकारी देती वैज्ञानिक डॉ. प्रीति गुणवानी

रांची:बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से झारखंड के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है. मौसम केंद्र रांची ने रविवार रात भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 02 और 03 अक्टूबर को राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

यह भी पढ़ें:Video: मूसलाधार बारिश के बीच गिरिडीह में नौलखा बांध का टूटा तटबंध, कई एकड़ में लगी धान की फसल हुई बर्बाद

रांची स्थित मौसम केंद्र ने अपने ताजा पूर्वानुमान में 2 अक्टूबर को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर गर्जन और वज्रपात की संभावना व्यक्त की है. वहीं राज्य के उत्तर-पूर्वी और इससे सटे उत्तरी भागों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है. 3 अक्टूबर 2023 को मौसम केंद्र रांची ने अपने पूर्वानुमान में राज्य के कई इलाकों में गर्जन और वज्रपात के साथ-साथ पश्चिमी जिलों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम केंद्र के अनुसार, 01 अक्टूबर को सुबह 05.30 बजे, तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी तटीय ओडिशा-उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के आसपास के क्षेत्रों पर एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल के आसपास के क्षेत्रों पर स्थित था. जो उत्तरी ओडिशा जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा था. इसके प्रभाव से प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है.

17 जिलों में सामान्य से कम बारिश:मौसम केंद्र रांची की वरिष्ठ मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक डॉ. प्रीति गुणवानी ने बताया कि आज भी सामान्य से 26 फीसदी कम बारिश हुई है. राज्य के 24 जिलों में से केवल 07 जिले ऐसे हैं जहां इस वर्ष सामान्य या उससे अधिक वर्षा हुई है. बाकी 17 जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है.

वरिष्ठ मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक डॉ. प्रीति गुनवानी ने 2 अक्टूबर को राज्य के उत्तर-पूर्वी और पड़ोसी जिलों और 3 अक्टूबर को पश्चिमी जिलों में वज्रपात और भारी बारिश के येलो अलर्ट को देखते हुए इस क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जब तक बहुत जरूरी न हो, घर पर ही रहें. मौसम साफ होने तक किसान खेतों में न जाएं. मेघ गर्जन या वज्रपात के दौरान किसी पक्के मकान में आश्रय लें. कभी भी किसी पेड़ या बिजली के खंभे के नीचे न रहें.

Last Updated : Oct 1, 2023, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details