रांची: 24 मार्च को पूरे देश के साथ राजधानी रांची में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व यक्ष्मा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में इस साल भी नहीं निकलेगा सरहुल और रामनवमी का जुलूस, सीएम ने दिए संकेत
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी आरएन शर्मा ने बताया कि विश्व यक्ष्मा दिवस पर टीबी मरीजों के साथ साथ राजधानीवासियों को जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही राजधानी में रहने वाले आम लोग, ट्रैफिक पुलिस, ऑटो और बस ड्राइवर, रिक्शा चालक, पुलिसकर्मी और बाजार में काम करने वाले लोग के बीच मास्क भी वितरण किया जाएगा.
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने बताया कि 24 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में टीबी बीमारी पर जीत हासिल करने वाले मरीजों को आमंत्रित किया गया है, जो बताएंगे कि टीबी लाइलाज नहीं है. टीबी का इलाज संभव है. उन्होंने बताया कि 2025 तक भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार झारखंड भी टीबी मुक्त हो जाएगा.