झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

5 जनवरी को देश को समर्पित होगा दुनिया का सबसे विशाल हॉकी स्टेडियम, झारखंड भी है इस गौरव का सहभागी - रांची न्यूज

5 जनवरी को दुनिया का सबसे बड़ा बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम (Birsa Munda International Hockey Stadium) देश को समर्पित होगा. झारखंड भी इस गौरव का सहभागी है. उद्घाटन के मौके पर झारखंड और ओडिशा के बीच मैच खेला जाएगा.

Birsa Munda International Hockey Stadium
Birsa Munda International Hockey Stadium

By

Published : Jan 2, 2023, 8:25 PM IST

रांची: ओडिशा के राउरकेला में बना विश्व का सबसे विशाल हॉकी स्टेडियम (World Largest Hockey Stadium) आगामी 13 जनवरी से वर्ल्ड कप हॉकी (World Cup Hockey) के मुकाबलों के लिए तैयार है. इसके पहले 5 जनवरी को जब इस स्टेडियम का उद्घाटन होगा, तो यह तारीख ओडिशा और झारखंड के खेल इतिहास में यादगार क्षण के रूप में दर्ज हो जाएगी. स्टेडियम के उद्घाटन के मौके पर यहां हॉकी का पहला मैच झारखंड और ओडिशा की जूनियर पुरुष टीम के बीच खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-जानिए किसका था हॉकी विश्व कप शुरू करने का विचार, कौन जीता सबसे ज्यादा बार

उल्लेखनीय है कि इस स्टेडियम का नामकरण देश के महान जनजातीय नायक और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर किया गया है. बिरसा मुंडा की जन्मभूमि और कर्मक्षेत्र झारखंड है, लेकिन अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ उनके उलगुलान (क्रांति) की चेतना देश के कई हिस्सों में फैली थी. जनजातीय समाज में उन्हें भगवान का दर्जा दिया जाता है. राउरकेला में निर्मित दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम उन्हीं की पावन स्मृतियों को समर्पित है.

15 एकड़ में फैला यह स्टेडियम दुनिया का पहला इको फ्रेंडली हॉकी स्टेडियम है. स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 27 हजार है. खासियत यह है कि यहां हर सीट की बनावट ऐसी है कि दर्शक दुनिया के किसी भी स्टेडियम के मुकाबले मैदान के ज्यादा करीब होंगे. स्टेडियम में प्रैक्टिस पिच और चेंजिंग रूम को जोड़ने के लिए टनल बनाई गई है. फिटनेस सेंटर, रिकवरी केंद्र और पिच के पास हाइड्रोथेरेपी पूल बनाया गया है. इससे जुड़े दो होटल हैं, जहां वर्ल्ड कप हॉकी में भाग लेने पहुंचने वाले देश-विदेश के खिलाड़ी ठहरेंगे. स्टेडियम भूकंप रोधी है. स्टेडियम को मौसम के अनुकूल रखने के लिए 250 एचपी डक्टबल एसी यूनिट लगाई गई है. करीब 300 करोड़ की लागत से बने इस स्टेडियम का डिजाइन बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के इंजीनियरों ने तैयार किया है.

वर्ल्ड कप हॉकी मुकाबले का पहला मैच इस स्टेडियम में 13 जनवरी भारत और स्पेन के साथ होगा. विश्व कप के सभी मैच ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित होने हैं. इस प्रतियोगिता में 16 देशों के बीच कुल 44 मैच खेले जाएंगे. इनमें से 20 मैच बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राउरकेला (Birsa Munda International Hockey Stadium) में खेले जाएंगे.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details