झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पवन-खेसारी में जुबानी जंग, ' स्टेज पे दारू पी के ई.. ऊ नहीं करने का' - ट्रैंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव

भोजपुरी के ट्रैंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव और पावरस्टार पवन सिंह के बीच जुबानी जंग ( words war between Pawan and Khesari ) छिड़ गई है. दोनों एक-दूसरे पर बिना नाम लिए ही निशाना साधरहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

words war between Pawan and Khesari
words war between Pawan and Khesari

By

Published : Dec 16, 2021, 7:30 PM IST

पटना: भोजपुरी के दो बड़े कलाकार पवन सिंह( Pawan Singh ) और खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) आमने-सामने हैं. दोनों एक दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे है. एक दूसरे को जमकर कोस रहे हैं. हालांकि दोनों एक दूसरे का नाम नहीं ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें-VIDEO: अली गोनी ने रितेश पांडे के भोजपुरी गाने पर किया डांस, फैंस कर रहे तरह-तरह की बातें

दरअसल, राजधानी पटना में एक कार्यक्रम में पवन सिंह ने बिना नाम लिए खेसारी लाल यादव पर जुबानी हमला बोला था. स्टेज पर पवन सिंह ने कहा था कि कुछ लोग अकड़ में रहते हैं. दो-चार हजार के लिए इधर-उधर भागते रहते हैं. आगे पवन सिंह कहते हैं कि जब पेड़ में फल लग जाता है तो वह झुक जाता है लेकिन कुछ लोग रेड़ के पेड़ जैसा होते हैं, हमेशा टाइट. पवन सिंह ने कहा कि हम कुछ नहीं बोलेंगे, बस अपने गाने से ही उनको जवाब देंगे.

देखें वीडियो

पवन सिंह ने आगे कहा कि जिसको जहां जाना है जाए, हम वहां कबका काम कर चुके हैं. आगे उन्होंने कहा कि कोई कल्पना नहीं कर सकता कि पवन सिंह कहां-कहां गाना गाएगा. किसको-किसको भोजपुरी में नचाएगा.

ये भी पढ़ें-दो-दो हसीनाओं के साथ पवन सिंह का रोमांस देख फैंस हुए बेकाबू, कहा- बस करो.. आग लगा दिए

पवन सिंह के इस बयान के बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि खेसारी लाल यादव पलटवार करेंगे. हुआ भी ऐसा ही. खेसारी लाल यादव फेसबुक लाइव आकर बिना नाम लिए पवन सिंह हमला बोला. खेसारी ने कहा कि खुद को खड़ा करो, भोजपुरी को बड़ा करो. खेसारी ने आगे कहा कि स्टेज पर इंसान अच्छे मन से रहना चाहिए. दारू पीकर नहीं जाना चाहिए. ये अच्छी बात नहीं है.

खेसारी ने आगे कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि उनके द्वारी खींची गई लकीर पर ही दुनिया चलती है. इस दौरान खेसारी ने भिखारी ठाकुर से लेकर मनोज तिवारी तक का उदहारण दिया. खेसारी ने कहा कि हम ऐसे लोगो से प्रतियोगिता नहीं करता, बस अपना काम करता हूं.

ऐसा नहीं है कि पवन और खेसारी में पहली बार जुबानी जंग हुई है. इससे पहले भी दोनों कई बार आमने-सामने आ चुके हैं. बताया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव मुद्दसर खान के साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावे बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट भी उनके हाथ लगा है.

बता दें कि मुद्दसर खान ने ही पहली बार बॉलीवुड में पवन सिंह को ब्रेक दिया था. इस वक्त पवन सिंह बॉलीपुड के कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पवन सिंह इकलौते भोजपुरी कलाकार हैं, जो बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे हैं. अब खेसारी लाल यादव भी इस रेस में उन्हें टक्कर दे रहे हैं. क्योंकि खेसारी ने बादशाह के साथ 'पानी-पानी' कर सबको दिखा दिया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details