झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा सचिवालय के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटीं झारखंड की महिला विधायक, कहा- उत्तरदायित्व को जानने समझने का मिला मौका

महिला विधायकों की सहभागिता एवं उत्तरदायित्व को लेकर लोकसभा सेक्रेटेरिएट पार्लियामेंट्री रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट फॉर डेमोक्रेसी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम किया. दिल्ली में 09 और 10 अगस्त को आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड की कई महिला विधायक भी शामिल हुईं.

Women MLA of Jharkhand
Women MLA of Jharkhand

By

Published : Aug 12, 2023, 9:38 PM IST

रांची: लोकसभा सेक्रेटेरियट पार्लियामेंट्री रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट फॉर डेमोक्रेसी द्वारा 09 और 10 अगस्त को दिल्ली में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उसमें भाग लेकर झारखंड की महिला विधायकों का शिष्टमंडल वापस रांची लौट आया है. दिल्ली में प्रशिक्षण के क्रम में झारखंड की महिला विधायकों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात भी की थी. इस मुलाकात के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने देश और राज्य की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी और राष्ट्र के विकास में महिला जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर विस्तारपूर्वक चर्चा की थी. लोकसभा स्पीकर ने इस दौरान अपने राजनीतिक अनुभवों को भी झारखंड के महिला विधायकों के साथ साझा किया था.

कार्यक्रम के दौरान झारखंड की महिला विधायक

'लोकतंत्र की यात्रा में महिला विधायकों के उन्मुखीकरण एवं उत्तरदायित्व' प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा मनोनीत महिला विधायकों में कांग्रेस की बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी शामिल थी. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना काफी फायदेमंद होता है. उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है जनता द्वारा चुने हुए जन प्रतिनिधियों को उनके कर्तव्यों के प्रति सजग, जवाबदेह बनाना और जनता के उम्मीद पर जनप्रतिनिधियों को खरा उतरना है.

झारखंड की महिला विधायक

दिल्ली से प्रशिक्षण शिविर से वापस लौटी महिला जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित होना चाहिए. संसदीय प्रणाली में महिला विधायकों और जनप्रतिनिधियों का उत्तरदायित्व इसलिए और बढ़ जाता है क्योंकि हमें आधी आबादी के सर्वांगीण विकास का भी भागीदार बनना है.

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद

ये महिला विधायक प्रशिक्षण में हुई शामिल:दिल्ली में लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य की महिला विधायक सीता सोरेन, पूर्णिमा नीरज सिंह, अंबा प्रसाद, पुष्पा देवी, दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की और नीरा यादव शामिल थीं.

ये भी पढ़ें:झारखंड के सात जिलों के ओबीसी को EWS मानकर आरक्षण देने की मांग, संसदीय कार्य मंत्री ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details