रांची: शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रांची पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. तेजस्वी यादव के पहुंचने से पहले सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ अपने नेता का इंतजार कर रहे थे. इसमें झारखंड राजद के महिला नेता भी नाच गा रही थी. महिला कार्यकर्ता तेजस्वी के इंतजार में रांची एयरपोर्ट के बाहर नाच गा रही थी. इसी दौरान दो महिला नेता आपस में भीड़ गई और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगी.
Tejashwi Yadav Jharkhand Visit: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के स्वागत में पहुंची महिला नेता आपस में भिड़ी, प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए कई आरोप
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के स्वागत में पहुंची महिला नेता आपस में भीड़ गई. दोनों महिला नेता एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोग लगा रही थी. हालांकि, आधे घंटा में मामला शांत हो गया.
झारखंड राष्ट्रीय जनता दल की महिला प्रकोष्ठ की महासचिव पिंकी यादव ने प्रदेश महिला अध्यक्ष रानी देवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब अपने समर्थकों के साथ नाच गा रहे थे. इसी दौरान रानी देवी पहुंची और गाली गलौज करने लगी. इसका विरोध किया तो रानी देवी ने चप्पल उठाकर मारने की धमकी दी.
पिंकी यादव ने कहा कि झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष सिर्फ एक महिला को तवज्जो देते हैं. इसलिए रानी देवी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ हमेशा दुर्व्यवहार करती है. वह हमेशा कार्यकर्ताओं को दबाने की कोशिश करती है, ताकि पार्टी में दबदबा बना रहे. पिंकी यादव ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से पार्टी में ईमानदारी से काम कर रही हूं. वर्तमान समय में महिला कार्यकर्ताओं का सम्मान पार्टी में घटता जा रहा है.
वहीं, रानी देवी ने बताया कि पिंकी यादव की ओर से लगाये जा रहे आरोप बेबुनियाद है. वह पार्टी में फूट डालना चाहती है. तेजस्वी यादव का भव्य स्वागत को लेकर कार्यकर्ता जुटे हैं, जिस भंग करने की मंशा से पिंकी हंगामा कर रही है. महिला प्रदेश अध्यक्ष रानी देवी और महिला प्रदेश महासचिव पिंकी यादव के बीच बढ़ते बहस को देखते ही वरिष्ठ नेता पहुंचे और दोनों पक्षों की महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया.