रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में पिछले महीने अमेरिका में आयोजित खेल एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में हिस्सा लेकर झारखंड वापस लौटीं 5 महिला हॉकी खिलाड़ी (Women Hockey Player) पुण्डी सारू, जूही कुमारी, प्रियंका कुमारी, हेनरिता टोप्पो और पूर्णिमा नेती ने मुलाकात की.
सभी खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अमेरिका दौरे के अनुभवों को साझा किया और मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की है. सभी खिलाड़ियों में मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है. मौके पर मुख्यमंत्री ने इन पांचों हॉकी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं और बधाई दीं.
झारखंड के खिलाड़ियों को प्लेटफार्म उपलब्ध करा रही सरकार:मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का कार्य हमारी सरकार कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सभी खेल की संभावनाओं को निरंतर ऊपर लाने का काम किया जा रहा है. राज्य को 'खेल शक्ति' के रूप में आगे ले जाना है. नई खेल पॉलिसी के तहत खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए कई योजनाएं बनाई गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान और उनके हुनर को निखारने के लिए विशेष पहल की जा रही है.